ETV Bharat / state

नमाज पढ़ने को लेकर भिड़े दो पक्ष, रुड़की में जमकर हुआ विवाद, मौके पर पुलिस फोर्स तैनात - Controversy in Roorkee Dargah - CONTROVERSY IN ROORKEE DARGAH

Controversy over Namaz in Roorkee, Controversy in Roorkee Dargah रुड़की में दो पक्षों में नमाज पढ़ने को लेकर विवाद की खबर है. विवाद के बाद मौके पर भार पुलिस बल की तैनाती की गई. पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों को बमुश्किल शांत करवाया.

Etv Bharat
रुड़की में नमाज पढ़ने को लेकर भिड़े दो पक्ष (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 3, 2024, 6:29 PM IST

Updated : May 3, 2024, 10:48 PM IST

रुड़की में नमाज पढ़ने को लेकर भिड़े दो पक्ष (ईटीवी भारत)

रुड़की: हरिद्वार के रुड़की में नमाज पढ़ने को लेकर देवबंदी और बरेलवी के लोगों में हंगामा खड़ा हो गया. मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा. जिसके बाद पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को बमुश्किल समझा-बुझाकर शांत करवाया. पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों को थाने आकर अपना-अपना पक्ष रखने की बात कही है.

बता दें रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के गुलाब नगर में लगभग दो सौ साल पुरानी एक दरगाह है. दरगाह पर सभी धर्म के लोग भी आते हैं. बताया गया है कि दरगाह परिसर में करीब 6 साल पहले एक मस्जिद बनाई गई थी. उसी समय से देवबंदी और बरेलवी फिरके के लोग मस्जिद में एक साथ नमाज पढ़ रहे थे. बताया गया है कि मस्जिद के इमाम ईद की छुट्टी पर अपने घर गए हुए थे, जो उसके बाद वापस नहीं आए.

Etv Bharat
रुड़की में भारी पुलिस फोर्स तैनात (ईटीवी भारत)

बीती 19 अप्रैल को देवबंदी फिरके के लोगों ने नमाज पढ़ाने के लिए मस्जिद में दूसरे अपना इमाम को रख लिया. जिस पर बरेलवी फिरके के लोग नाराज हो गए. बताया गया है कि उसी समय से दोनों पक्षों में नाराजगी चली आ रही थी. आज 3 मई शुक्रवार की दोपहर दरगाह के मुजाविर द्वारा स्थानीय लोगों के नमाज़ पढ़ने पर आपत्ति जताई. जिसके बाद क्षेत्र के लोगों ने इकट्ठा होकर मामले को लेकर विरोध जताया. देखते ही देखते दोनों तरफ से मामला गर्माने लगा. तीखी नोकझोंक होने लगी.

इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. हंगामे की सूचना मिलते ही भारी पुलिसबल मौके पर पहुंचा. मौके पर पहुंचने के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों को बमुश्किल शांत करवाया. इसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों को थाने आने की बात कही और अपना-अपना पक्ष रखने के लिए कहा. गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गोविंद कुमार ने बताया शाम के समय दोनों पक्षों के लोगों को अपना-अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया गया है.

पढे़ं- मंगलौर में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, अस्पताल के बाहर चले लाठी-डंडे, 4 लोग घायल - Bloody Conflict In Mangalore

रुड़की में नमाज पढ़ने को लेकर भिड़े दो पक्ष (ईटीवी भारत)

रुड़की: हरिद्वार के रुड़की में नमाज पढ़ने को लेकर देवबंदी और बरेलवी के लोगों में हंगामा खड़ा हो गया. मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा. जिसके बाद पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को बमुश्किल समझा-बुझाकर शांत करवाया. पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों को थाने आकर अपना-अपना पक्ष रखने की बात कही है.

बता दें रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के गुलाब नगर में लगभग दो सौ साल पुरानी एक दरगाह है. दरगाह पर सभी धर्म के लोग भी आते हैं. बताया गया है कि दरगाह परिसर में करीब 6 साल पहले एक मस्जिद बनाई गई थी. उसी समय से देवबंदी और बरेलवी फिरके के लोग मस्जिद में एक साथ नमाज पढ़ रहे थे. बताया गया है कि मस्जिद के इमाम ईद की छुट्टी पर अपने घर गए हुए थे, जो उसके बाद वापस नहीं आए.

Etv Bharat
रुड़की में भारी पुलिस फोर्स तैनात (ईटीवी भारत)

बीती 19 अप्रैल को देवबंदी फिरके के लोगों ने नमाज पढ़ाने के लिए मस्जिद में दूसरे अपना इमाम को रख लिया. जिस पर बरेलवी फिरके के लोग नाराज हो गए. बताया गया है कि उसी समय से दोनों पक्षों में नाराजगी चली आ रही थी. आज 3 मई शुक्रवार की दोपहर दरगाह के मुजाविर द्वारा स्थानीय लोगों के नमाज़ पढ़ने पर आपत्ति जताई. जिसके बाद क्षेत्र के लोगों ने इकट्ठा होकर मामले को लेकर विरोध जताया. देखते ही देखते दोनों तरफ से मामला गर्माने लगा. तीखी नोकझोंक होने लगी.

इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. हंगामे की सूचना मिलते ही भारी पुलिसबल मौके पर पहुंचा. मौके पर पहुंचने के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों को बमुश्किल शांत करवाया. इसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों को थाने आने की बात कही और अपना-अपना पक्ष रखने के लिए कहा. गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गोविंद कुमार ने बताया शाम के समय दोनों पक्षों के लोगों को अपना-अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया गया है.

पढे़ं- मंगलौर में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, अस्पताल के बाहर चले लाठी-डंडे, 4 लोग घायल - Bloody Conflict In Mangalore

Last Updated : May 3, 2024, 10:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.