नई दिल्ली/नोएडा: रेकी करने के बाद कार का शीशा तोड़कर अंदर रखे कीमती सामान लेकर फरार होने वाले अंतरराज्यीय ठक-ठक गिरोह के दो बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तारी के बाद, उनकी निशानदेही पर दो और बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों में एक महिला भी शामिल है. गिरोह के सरगना दीपक के खिलाफ दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और हापुड़ में 179 मुकदमे दर्ज हैं. वहीं गिरोह का पर्दाफाश करने वाली एक्सप्रेसवे थाने की टीम को डीसीपी की ओर से 25 हजार रुपये का इनाम भी दिया गया है. पुलिस का दावा है कि दीपक चोरी की 200 से अधिक वारदात को अंजाम दे चुका है.
डीसीपी नोएडा विद्यासागर मिश्र ने बताया कि, शुक्रवार रात मुठभेड़ में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया था, जिसकी पहचान दीपक चौहान और तरुण सक्सेना के रूप में की गई थी. इन दोनों की निशानदेही पर जितेंद्र गौतम और नेहा ठाकुर को गिरफ्तार किया गया. नेहा मुठभेड़ में घायल हुए दीपक की पत्नी है. बदमाशों के कब्जे से बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल, स्कूटी, दो तमंचा, कारतूस गुलेल, आठ लोहे की गोली, 16 सिक्के, पांच लैपटॉप, एक लैपटॉप बैग, पांच लैपटॉप बैटरी, 21 चार्जर, लैपटॉप खोलने का सामान, सात मोबाइल, दो हेलमेट और 3336 रुपये बरामद किए गए हैं. साथ ही गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में भी जानकारी मिली है.
यह भी पढ़ें- नोएडा पुलिस और ठक-ठक गैंग में मुठभेड़, दो बदमाश गिरफ्तार
पूछताछ में दीपक ने बताया कि वह अपने साथियों के साथ मिलकर सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों के शीशों को गुलेल व लोहे की गोलियों की मदद से तोड़कर अंदर रखा सामान चोरी करता था. चोरी के सामान को नेहा गिरोह के ही सदस्य जितेंद्र को बेचती है. वह चोरी के लैपटॉप को खरीदकर वह सारे पुर्जे अलग कर देता है और उसे अन्य लैपटॉप में लगाता है. गिरोह के सदस्य गुलशन मॉल व सोसाइटी में वारदात करने की फिराक में ही नोएडा आए थे, पर पुलिस के हत्थे चढ़ गए. वहीं दीपक कई बार जेल भी जा चुका है.
यह भी पढ़ें- दिल्ली एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने पकड़ी 1650 क्वार्टर अवैध शराब, बूटलेगर अरेस्ट