ETV Bharat / state

गाजियाबाद में पुलिस से मुठभेड़ में दो बदमाश घायल, ऑटो में बैठाकर महिलाओं से करते थे लूट - encounter in ghaziabad

Two miscreants injured in encounter: गाजियाबाद में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ की घटना सामने आई है. ये बदमाश क्षेत्र में ऑटो चालक बनकर घूमते थे और महिलाओं से लूट की वारदात को अंजाम देते थे.

w
w
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 4, 2024, 10:10 AM IST

पूनम मिश्रा, कार्यवाहक एसीपी, साहिबाबाद

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में रविवार देर रात ऑटो सवार बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई. इस घटना में दो बदमाश घायल हो गए. ये बदमाश ऑटो चालक बनकर सड़क पर घूमते थे और महिलाओं को ऑटो में बैठाने के बाद उनसे सामानों व पैसों की लूट की वारदात को अंजाम देते थे. पुलिस को हाल ही में इन बदमाशों के बारे में सूचना मिली थी.

एसीपी पूनम मिश्रा के मुताबिक, रविवार देर रात थाना साहिबाबाद पुलिस टीम अपराधिक घटनाओं के दृष्टिगत चौकी हिंडन पुल के पास चेकिंग कर रहे थे. तभी एक संदिग्ध ऑटो गाजियाबाद की तरफ से आता हुआ दिखाई दिया. जब पुलिस ने ऑटो को रुकने का इशारा किया तो बदमाश ऑटो रोकने के बजाए वसुंधरा की तरफ मुड़कर तेजी से भागने लगे. साथ ही पुलिस पर फायरिंग भी की. इसपर पुलिस द्वारा जवाबी कार्रवाई की गईस, जिसमें बदमाशों के पैर में गोली लगी. इसके बाद उन्हें घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

यह भी पढ़ें-ग्रेटर नोएडा: कार सवार बदमाशों की पुलिस से हुई मुठभेड़, बदमाश के पैर में लगी गोली

आरोपियों की पहचान आमिर (पुत्र आलम) और नदीम (पुत्र अख्तर) के रूप में हुई है. इनमें से आमिर के ऊपर करीब 12 आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं. साथ ही वह लोनी इलाके का हिस्ट्रीशीटर भी है. आरोपियों के पास से कुछ आभूषण व नकद भी बरामद किया गया है. दोनों घायल बदमाशों का अस्पताल में इलाज जारी है. जल्द ही उनसे मामले में आगे की पूछताछ की जाएगी.

यह भी पढ़ें- ग्रेटर नोएडा में आधी रात एनकाउंटर, पुलिस के हत्थे चढ़ा एक बदमाश

पूनम मिश्रा, कार्यवाहक एसीपी, साहिबाबाद

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में रविवार देर रात ऑटो सवार बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई. इस घटना में दो बदमाश घायल हो गए. ये बदमाश ऑटो चालक बनकर सड़क पर घूमते थे और महिलाओं को ऑटो में बैठाने के बाद उनसे सामानों व पैसों की लूट की वारदात को अंजाम देते थे. पुलिस को हाल ही में इन बदमाशों के बारे में सूचना मिली थी.

एसीपी पूनम मिश्रा के मुताबिक, रविवार देर रात थाना साहिबाबाद पुलिस टीम अपराधिक घटनाओं के दृष्टिगत चौकी हिंडन पुल के पास चेकिंग कर रहे थे. तभी एक संदिग्ध ऑटो गाजियाबाद की तरफ से आता हुआ दिखाई दिया. जब पुलिस ने ऑटो को रुकने का इशारा किया तो बदमाश ऑटो रोकने के बजाए वसुंधरा की तरफ मुड़कर तेजी से भागने लगे. साथ ही पुलिस पर फायरिंग भी की. इसपर पुलिस द्वारा जवाबी कार्रवाई की गईस, जिसमें बदमाशों के पैर में गोली लगी. इसके बाद उन्हें घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

यह भी पढ़ें-ग्रेटर नोएडा: कार सवार बदमाशों की पुलिस से हुई मुठभेड़, बदमाश के पैर में लगी गोली

आरोपियों की पहचान आमिर (पुत्र आलम) और नदीम (पुत्र अख्तर) के रूप में हुई है. इनमें से आमिर के ऊपर करीब 12 आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं. साथ ही वह लोनी इलाके का हिस्ट्रीशीटर भी है. आरोपियों के पास से कुछ आभूषण व नकद भी बरामद किया गया है. दोनों घायल बदमाशों का अस्पताल में इलाज जारी है. जल्द ही उनसे मामले में आगे की पूछताछ की जाएगी.

यह भी पढ़ें- ग्रेटर नोएडा में आधी रात एनकाउंटर, पुलिस के हत्थे चढ़ा एक बदमाश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.