अलवर. खैरथल कस्बे में तीन दिन पहले परीक्षा देकर अपने घर जा रही छात्राओं के साथ छेड़छाड़ व मारपीट करने के मामले में पुलिस के कार्रवाई करते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. साथ ही घटना में उपयोग ली गई बाइक को भी जब्त कर लिया है.
खैरथल थाना प्रभारी दिनेश ने बताया कि गत 16 मार्च को कस्बे में परीक्षा देकर अपने घर लोट रही छात्राओं के साथ छेड़खानी व मारपीट करने का मामला छात्राओं के परिजनों ने दर्ज कराया था. मामला गंभीर होने पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर टीम गठित कर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के आधार पर बदमाशों की तलाश की गई. इस पर कार्रवाई करते हुए खैरथल थाना क्षेत्र के निम्हेडा गांव के जाहिद अख्तर उर्फ मुन्ना पुत्र अकबर मेव और इरफान उर्फ पड्डी पुत्र रहीश मेव को गिरफ्तार किया है.
पढ़ें: नाबालिग बालिका से छेड़छाड़ मामले में फरार आरोपी को पुलिस ने धौलपुर से किया गिरफ्तार
आपको बता दें कि गत 16 मार्च को स्कूल से 12वीं की परीक्षा देकर छात्राएं अपने घर जा रही थीं. तभी पीछे से बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने पहले छेड़छाड़ की और बाद में अन्य छात्र बीच बचाव करने नजर आए. बदमाशों ने बेल्ट से बच्चों की पिटाई कर दी. बाद में लोगों के जमा होने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए थे. ये पूरी वारदात कस्बे में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. साथ ही पकड़े गए दोनों बदमाशों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा ताकि अन्य वारदातों का पता चल सके.