ETV Bharat / state

शराब तस्कर खरीद रहे चोरी की बाइक, खरीद-बिक्री करने वाले इंटरस्टेट गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार - Liquor smuggler

Bike thief gang in Palamu. बिहार झारखंड के शराब तस्कर चोरी की बाइक का इस्तेमाल करते हैं. पलामू पुलिस ने चोरी की बाइक खरीद-बिक्री करने वाले इंटरस्टेट गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है.

Bike thief gang in Palamu
पलामू में पुलिस चेक पोस्ट (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 18, 2024, 9:54 PM IST

पलामू: शराब की तस्करी करने वाला गिरोह चोरी की बाइक को खरीद रहा है. तस्करी में शामिल लोगों को इंटरस्टेट गिरोह चोरी की बाइक उपलब्ध करवा रहा है. शराब तस्करों को बाइक 20 से 25 हजार रुपए में उपलब्ध करवाए जा रहे हैं. इसका खुलासा पलामू पुलिस की कार्रवाई में हुआ है.

दरअसल, पलामू के हरिहरगंज थाना की पुलिस ने चोरी की बाइक खरीद बिक्री करने वाले इंटरस्टेट गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सदस्यों ने पलामू पुलिस के समक्ष कई बड़े खुलासे किए हैं. गिरफ्तार दोनों आरोपियों ने पलामू पुलिस को बताया है कि चोरी की बाइक बिहार के एक गिरोह को उपलब्ध करवाया जाता है.

दोनों चोरी की बाइक को खरीदते हैं और गिरोह को उपलब्ध करवाते हैं. हरिहरगंज थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि चोरी की बाइक का कारोबार किया जा रहा है. इसी सूचना के आलोक में पुलिस ने छापेमारी कर मौके से मुकुल कुमार और संजय कुमार को गिरफ्तार किया है. दोनों के पास से पुलिस ने चोरी की दो बाइक बरामद किए हैं.

थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ के क्रम में दोनों आरोपियों ने पुलिस को कई अहम जानकारी दी है. गिरफ्तार आरोपी 8 से 10 हजार रुपए में चोरी की बाइक को खरीदते थे और बिहार के इलाके में 20 से 25 हजार रुपए में बेचते थे. दोनों चोरी के बाइक को बिहार के इलाके में भेज रहे हैं. पुलिस को पूरे नेटवर्क के बारे में जानकारी मिली है जिसके बाद कई इलाकों में छापेमारी की जा रही है. बिहार और झारखंड दोनों इलाके से चोरी के बाइक की खरीद बिक्री होती थी.

ये भी पढ़ें-

पलामू: शराब की तस्करी करने वाला गिरोह चोरी की बाइक को खरीद रहा है. तस्करी में शामिल लोगों को इंटरस्टेट गिरोह चोरी की बाइक उपलब्ध करवा रहा है. शराब तस्करों को बाइक 20 से 25 हजार रुपए में उपलब्ध करवाए जा रहे हैं. इसका खुलासा पलामू पुलिस की कार्रवाई में हुआ है.

दरअसल, पलामू के हरिहरगंज थाना की पुलिस ने चोरी की बाइक खरीद बिक्री करने वाले इंटरस्टेट गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सदस्यों ने पलामू पुलिस के समक्ष कई बड़े खुलासे किए हैं. गिरफ्तार दोनों आरोपियों ने पलामू पुलिस को बताया है कि चोरी की बाइक बिहार के एक गिरोह को उपलब्ध करवाया जाता है.

दोनों चोरी की बाइक को खरीदते हैं और गिरोह को उपलब्ध करवाते हैं. हरिहरगंज थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि चोरी की बाइक का कारोबार किया जा रहा है. इसी सूचना के आलोक में पुलिस ने छापेमारी कर मौके से मुकुल कुमार और संजय कुमार को गिरफ्तार किया है. दोनों के पास से पुलिस ने चोरी की दो बाइक बरामद किए हैं.

थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ के क्रम में दोनों आरोपियों ने पुलिस को कई अहम जानकारी दी है. गिरफ्तार आरोपी 8 से 10 हजार रुपए में चोरी की बाइक को खरीदते थे और बिहार के इलाके में 20 से 25 हजार रुपए में बेचते थे. दोनों चोरी के बाइक को बिहार के इलाके में भेज रहे हैं. पुलिस को पूरे नेटवर्क के बारे में जानकारी मिली है जिसके बाद कई इलाकों में छापेमारी की जा रही है. बिहार और झारखंड दोनों इलाके से चोरी के बाइक की खरीद बिक्री होती थी.

ये भी पढ़ें-

धनबाद में 12 बाइक के साथ शख्स गिरफ्तार, सूदखोरी अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज - Man Arrested With Bikes In Dhanbad

YouTube पर सीखा बाइक चोरी करने का तरीका, फिर छात्रों ने बना लिया अपना गैंग!

NSPM के हार्डकोर मेंबर का पुलिस ने किया यह हाल, हत्या-अपहरण करने वाले करने लगे बाइक चोरी, फिर भी दबोचे गए

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.