नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा : चुनाव को लेकर दिल्ली-एनसीआर पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है. इस बीच बिसरख थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. तस्करों के पास से 200 पेटी स्थानीय हरियाणा मार्का शराब और एक ऑटो बरामद किया गया है. एडिशनल डीसीपी सेंट्रल नोएडा हिरदेश कठेरिया ने बताया कि पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के आदेश पर गौतमबुद्ध नगर में लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.
इसी दौरान गुरुवार को बिसरख पुलिस ने तिगरी गोल चक्कर पर वाहन चेकिंग कर रही थी. तभी सामने से आ रहे एक ऑटो को पुलिस ने रोका और गाड़ी की तलाशी लेने लगी, जिसमें 200 पेटी रसदार नारंगी मसालेदार हरियाणा मार्का देसी शराब बरामद हुई. तस्करों की पहचान दिल्ली के पालम थाना क्षेत्र के रतिराम बाग कॉलोनी निवासी सागर उर्फ मोंटी और रमन के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें : नोएडा में यूनिवर्सिटी के पास पनप रहा क्राइम, पुलिस ने एक्शन के लिए 23 छात्रों के नाम विश्वविद्यालय को भेजे
दोनों तस्करों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. एडीसीपी ने बताया कि गिरफ्तार दोनों व्यक्ति शराब की तस्करी करने के लिए जा रहा था. सेक्टर 20 के बिसरख थाने में एक्साइज एक्ट के तहत दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. लोकसभा चुनाव के चलते पुलिस का चेकिंग अभियान अभी जारी रहेगा.
ये भी पढ़ें : सिरसपुर हमले का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, वर्चस्व की लड़ाई में युवक के घर लाठी डंडे से किया था हमला