गया : बिहार के गया में वज्रपात से दो लोगों की मौत हो गई है. मृतकों में एक महिला और एक पुरुष शामिल हैं. मंगलवार की शाम को अचानक आई बारिश, आंधी-तूफान और वज्रपात की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई. गया के जिला पदाधिकारी डॉक्टर त्यागराजन एसएम ने घटना को दुखद बताया है.
गया में वज्रपात से दो की मौत : बताया जा रहा है कि गया के फतेहपुर थाना अंतर्गत बारा पंचायत के बैजदाह और चरोखरी पंचायत के डंगरा गांव में वज्रपात से दो लोगों की मौत हो गई. वहीं, फतेहपुर के सलैया गांव में बाजार क्षेत्र में मौजूद 10 लोग भी वज्रपात की चपेट में आ गए. वज्रपात की चपेट में आकर यह सभी दस लोग झुलस गए हैं. गंभीर हालत में सभी का इलाज किया जा रहा है.
ठनका की चपेट में आकर 10 लोग झुलसे : वज्रपात की घटना में फतेहपुर के बारा पंचायत के बैजदाह गांव निवासी 50 वर्षीय महिला की मृत्यु हो गई. वहीं फतेहपुर के चरोखरी पंचायत के डंगरा गांव के रहने वाले 45 वर्षीय पुरुष की भी मौत हो गई है. इसके अलावा फतेहपुर के सलैया गांव के 10 लोग वज्रपात से झुलस गए हैं. यह लोग बाजार क्षेत्र में थे कि अचानक वज्रपात हुआ.
''वज्रपात से दो लोगों की मौत हो गई है. वही 10 लोग झुलस कर घायल हो गए हैं. सभी घायलों का इलाज सरकारी अस्पताल में किया जा रहा है. मृतक के आश्रित परिवार को शीघ्र मुआवजा राशि दी जाएगी.''- डॉ त्यागराजन एसएम, जिला पदाधिकारी, गया
डीएम ने घटना को दुखद बताया : वहीं, गया जिला पदाधिकारी डॉक्टर त्यागराजन एसएम ने वज्रपात से दो की मौत की घटना को दुखद बताया है. डीएम ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया है कि वज्रपात में घायल सभी 10 लोगों की निशुल्क, पूरी अच्छी तरीके से उपचार कराएं. वर्तमान में सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर में भर्ती हैं और खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं. जिला पदाधिकारी ने अपर समाहर्ता आपदा एवं अंचलाधिकारी फतेहपुर को निर्देश दिया है कि वज्रपात से मरने वाले व्यक्ति के आश्रित परिवार को 24 घंटे के अंदर आपदा मुआवजा राशि देना सुनिश्चित करें.
ये भी पढ़ें :-
Lightning In Gaya: गया में वज्रपात से एक किशोरी और महिला की मौत, चार महिलाएं झुलसीं
गया में वज्रपात से तीन की मौत, दो गंभीर रूप से झुलसे
गयाः वज्रपात की चपेट में आने से खेत में काम कर रहे किसान की मौत