बगोदर, गिरिडीह: बगोदर थाना क्षेत्र के जंगली इलाके के बुढ़ाचांच में एक जंगली भेड़िए के आतंक से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. एक सप्ताह से भेड़िए ने आतंक मचा रखा है. इस बीच उसने दो लोगों पर हमला भी किया है. जिसमें दोनों घायल हो गए.
भेड़िए के हमले के बाद एक घायल का इलाज हजारीबाग में तो दूसरे का इलाज धनबाद में चल रहा है. घायलों में 12 वर्षीय रंजीत बिरहोर और 60 वर्षीय बबली महतो शामिल है. दोनों अटका पूर्वी पंचायत अंतर्गत बुढ़ाचांच के बिरहोरटंडा के रहने वाले हैं.
ग्रामीणों ने बताया कि शुक्रवार की सुबह में दोनों पर भेड़िए ने हमला किया था. भेड़िए ने बच्चे की गर्दन पर जबकि बुजुर्ग के चेहरे पर वार किया है. भेड़िए के हमले के बाद बिरहोरों के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य कर रहे गैर सरकारी संस्था बनवासी विकास आश्रम के कार्यक्रम समन्वयक उत्तम कुमार को मामले की जानकारी मिली. इसके बाद वे तुरंत गांव पहुंचे और बच्चे को बगोदर में ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया. प्राथमिक इलाज के बाद उसे धनबाद रेफर कर दिया गया है. जबकि बबली महतो का इलाज हजारीबाग में चल रहा है.
बता दें कि यूपी के बहराइच में भेड़ियों ने खूब आतंक मचाया था. जिसके बाद भेड़ियों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया गया. पिछले दिनों रांची में भी भेड़ियों के हमले की बात सामने आई थी. अब बगोदर में भेड़ियों के हमले में दो लोगों के घायल होने से ग्रामीण चिंतित हैं.
ये भी पढ़ें: