धनबाद, निरसाः चिरकुंडा नगर परिषद के अंतर्गत आउटसोर्सिंग पायनियर एमएसडब्ल्यूएम कंपनी के मलिक रोहन कौशिक और उसके साथी मोहम्मद अतीक को धनबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस ने एक देसी कट्टा, चार जिंदा कारतूस, एक स्टील का हथौड़ा, गोली जैसा दिखने वाला दो धातु भी बरामद किया है. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
पायनियर कंपनी के मालिक पर मजदूर ने लगाया था मारपीट का आरोप
मामले में एसडीपीओ रजत मणिक बाखला ने प्रेसवार्ता कर विस्तृत जानकारी दी. एसडीपीओ ने बताया कि पायनियर कंपनी में कार्यरत मजदूर अमृत बाउरी द्वारा कंपनी के मालिक रोहन कौशिक के ऊपर मारपीट का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई गई थी. जिसमें मालिक की कार संख्या डीएल 8सीएके- 1231 में हथियार होने की सूचना दी थी.
कार की तलाशी के दौरान देसी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद
जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली. इस दौरान कार से एक काला रंग का बैग बरामद हुआ. बैग में एक देसी कट्टा, चार जिंदा कारतूस, स्टील का हथौड़ा बरामद किया गया है. जिसके बाद पुलस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और कार सहित हथियार और गोलियां बरामद कर ली गई.
दो वर्ष पूर्व भी रोहन कौशिक पर वर्कर्स के साथ मारपीट का लगा था आरोप
बताते चलें कि दो वर्ष पूर्व भी चिरकुंडा थाना में अपने वर्कर्स से मारपीट के मामले में भी रोहन कौशिक को फटकार लगी थी. उसके बाद दो वर्ष के बाद पुनः वर्कर्स से मारपीट का मामला प्रकाश में आया है. अपने वर्कर्स को डराने-धमकाने और हथियार से भय दिखाने की बात सामने आई है.
पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को भेजा जेल
पुलिस ने मामले में दोनों आरोपियों के विरुद्ध चिरकुंडा थाना कांड संख्या 166/24 धारा 25(1-बी)ए26/35 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
ये भी पढ़ें-
लव, लालच और मर्डर! धनबाद पुलिस ने कत्ल के राज से उठाया पर्दा - Woman murder case
धनबाद के कालूबथान में अवैध लॉटरी के दो धंधेबाज गिरफ्तार, अन्य की पुलिस कर रही तलाश