ETV Bharat / state

काशी विश्वनाथ मंदिर के पास 2 मकान ढहे, पुलिसकर्मी समेत 10 लोग दबे, महिला की मौत; PM मोदी ने ली जानकारी - House collapsed Vishwanath Temple - HOUSE COLLAPSED VISHWANATH TEMPLE

काशी विश्वनाथ मंदिर के येलो जोन में देर रात दो मकान गिर गए. मलबे में एक पुलिस कर्मी समेत दस लोग दब गए. सभी को रेस्क्यू के जरिए निकाल लिया गया. अस्पताल में घायल एक महिला ने दम तोड़ दिया.

Etv Bharat
काशी विश्वनाथ मंदिर के नजदीक गिरा मकान (photo credit- Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 6, 2024, 7:23 AM IST

Updated : Aug 6, 2024, 1:57 PM IST

वाराणसी: श्री काशी विश्वनाथ विशिष्ट परिक्षेत्र में शामिल येलो जोन में देर रात दो मकान जो अगल बगल है, वो भरभरा कर गिर गए. मलबे में एक पुलिस कर्मी समेत दस लोग दब गए. मौके पर एनडीआरएफ और लोकल पुलिस ने रेस्क्यू शुरू किया. सुबह तक सभी दस घायलों को मलबे से निकालकर अस्पताल भेजा गया. अस्पताल में इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई. फिलहाल, विश्वनाथ मंदिर के गेट नंबर 4 को बंद कर दिया गया है. गेट नंबर 1 और 2 से एंट्री दी जा रही है. रेस्क्यू पूरा हो गया है. वहीं, प्रधानमंत्री मोदी ने रात में वाराणसी में दो मकान गिरने की दुखद घटना को लेकर मंडल आयुक्त कौशल राज शर्मा से फोन पर जानकारी ली. सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी अफसरों से हादसे की जानकारी लेकर उन्हें दिशा निर्देश दिए.

वाराणसी कमिश्नर कौशल राज शर्मा हादसे के बारे में दी जानकारी (photo crerdit- Etv Bharat)
इसे भी पढ़े-
एटा में मकान की छत गिरी; दादी और 3 पोतियों की मौत, दो लोग गंभीर रूप से घायल - Heavy Rain Side Effect

चौक थानाक्षेत्र के खोवा गली चौराहे पर स्थित दो मकान हुए धराशायी हुए हैं.हादसे में प्रेमलता गुप्ता (45) की मौत हो गई जबकि नौ घायलों का इलजा अभी अस्पताल में चल रहा है. पुलिस का कहना है कि खोआ गली चौराहे पर स्थित जवाहिर साव कचौड़ी वाले के ऊपर स्थित राजेश गुप्ता व मनीष गुप्ता का मकान सटा हुआ था. मकान लगभग 70 साल पुराना बताया जा रहा है. देर रात दोनों मकान भरभरा कर गिर पड़े. इसमें दस लोग घायल हुए, जिसमें एक महिली की मौत हो गई.

etv bharat
मलबे में तब्दिल हुए दो मकान (photo credit- Etv Bharat)

घटना की सूचना पाकर आनन फानन में इलाकाई लोगों ने प्रशासन को खबर देकर गली में जाने वाले प्रवेश मार्ग को बंद कर दिया. मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने मैदागिन व ग़ोदौलिया से मंदिर जाने वाले गेट नंबर चार से दर्शनार्थियों के प्रवेश को बंद कर दिया गया है. वहीं, घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

etv bharat
घायलों को इलाज के लिए ले जाते कर्मी (photo credit- Etv Bharat)

वाराणसी कमिश्नर कौशल राज शर्मा का कहना है, कि विश्वनाथ मंदिर परिक्षेत्र के आसपास के जर्जर मकानों की मरम्मत के लिए एक नंबर जारी करके आसान तरीके से इस कार्य को आगे बढ़ाया जाएगा. इसके लिए अलग से परमिशन नहीं लेनी होगी. कमिश्नर कौशल्य शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री ने रात में वाराणसी में हुई दो मकान गिरने की दुखद घटना पर सुबह सुबह फ़ोन पर बात कर जानकारी ली है. उन्हें एनडीआरएफ, फायर, पुलिस, प्रशासन द्वारा चलाये गए रेस्क्यू आपरेशन और घायलों के अस्पताल में इलाज कराये जाने की विस्तृत जानकारी दी गई है. उन्होंने रात में गिरे दो मकान में रह रहे सभी लोगों की जानकारी प्राप्त की. उनके द्वारा मृतक महिला के प्रति संवेदना व्यक्त की गई. सभी ने घायल लोगों के निशुल्क और अच्छे से इलाज करने के निर्देश दिए है.

यह भी पढ़े-भारी बारिश से ढहा मकान, जुड़वां बहनों समेत महिला की मौत - House collapsed

वाराणसी: श्री काशी विश्वनाथ विशिष्ट परिक्षेत्र में शामिल येलो जोन में देर रात दो मकान जो अगल बगल है, वो भरभरा कर गिर गए. मलबे में एक पुलिस कर्मी समेत दस लोग दब गए. मौके पर एनडीआरएफ और लोकल पुलिस ने रेस्क्यू शुरू किया. सुबह तक सभी दस घायलों को मलबे से निकालकर अस्पताल भेजा गया. अस्पताल में इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई. फिलहाल, विश्वनाथ मंदिर के गेट नंबर 4 को बंद कर दिया गया है. गेट नंबर 1 और 2 से एंट्री दी जा रही है. रेस्क्यू पूरा हो गया है. वहीं, प्रधानमंत्री मोदी ने रात में वाराणसी में दो मकान गिरने की दुखद घटना को लेकर मंडल आयुक्त कौशल राज शर्मा से फोन पर जानकारी ली. सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी अफसरों से हादसे की जानकारी लेकर उन्हें दिशा निर्देश दिए.

वाराणसी कमिश्नर कौशल राज शर्मा हादसे के बारे में दी जानकारी (photo crerdit- Etv Bharat)
इसे भी पढ़े-एटा में मकान की छत गिरी; दादी और 3 पोतियों की मौत, दो लोग गंभीर रूप से घायल - Heavy Rain Side Effect

चौक थानाक्षेत्र के खोवा गली चौराहे पर स्थित दो मकान हुए धराशायी हुए हैं.हादसे में प्रेमलता गुप्ता (45) की मौत हो गई जबकि नौ घायलों का इलजा अभी अस्पताल में चल रहा है. पुलिस का कहना है कि खोआ गली चौराहे पर स्थित जवाहिर साव कचौड़ी वाले के ऊपर स्थित राजेश गुप्ता व मनीष गुप्ता का मकान सटा हुआ था. मकान लगभग 70 साल पुराना बताया जा रहा है. देर रात दोनों मकान भरभरा कर गिर पड़े. इसमें दस लोग घायल हुए, जिसमें एक महिली की मौत हो गई.

etv bharat
मलबे में तब्दिल हुए दो मकान (photo credit- Etv Bharat)

घटना की सूचना पाकर आनन फानन में इलाकाई लोगों ने प्रशासन को खबर देकर गली में जाने वाले प्रवेश मार्ग को बंद कर दिया. मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने मैदागिन व ग़ोदौलिया से मंदिर जाने वाले गेट नंबर चार से दर्शनार्थियों के प्रवेश को बंद कर दिया गया है. वहीं, घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

etv bharat
घायलों को इलाज के लिए ले जाते कर्मी (photo credit- Etv Bharat)

वाराणसी कमिश्नर कौशल राज शर्मा का कहना है, कि विश्वनाथ मंदिर परिक्षेत्र के आसपास के जर्जर मकानों की मरम्मत के लिए एक नंबर जारी करके आसान तरीके से इस कार्य को आगे बढ़ाया जाएगा. इसके लिए अलग से परमिशन नहीं लेनी होगी. कमिश्नर कौशल्य शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री ने रात में वाराणसी में हुई दो मकान गिरने की दुखद घटना पर सुबह सुबह फ़ोन पर बात कर जानकारी ली है. उन्हें एनडीआरएफ, फायर, पुलिस, प्रशासन द्वारा चलाये गए रेस्क्यू आपरेशन और घायलों के अस्पताल में इलाज कराये जाने की विस्तृत जानकारी दी गई है. उन्होंने रात में गिरे दो मकान में रह रहे सभी लोगों की जानकारी प्राप्त की. उनके द्वारा मृतक महिला के प्रति संवेदना व्यक्त की गई. सभी ने घायल लोगों के निशुल्क और अच्छे से इलाज करने के निर्देश दिए है.

यह भी पढ़े-भारी बारिश से ढहा मकान, जुड़वां बहनों समेत महिला की मौत - House collapsed

Last Updated : Aug 6, 2024, 1:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.