बोकारोः जिला में हादसे में दो मवेशी की मौत के बाद अलग-अलग पक्षों से जुड़े लोग आमने-सामने हो गए और फिर पथराव होने लगी. इस झड़प और पथराव में एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. वहीं इस पत्थरबाजी में कई पुलिस वाले भी चोटिल हुए हैं. स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े. ये घटना सेक्टर वन से भरर्आ बस्ती जाने के रास्ते की है.
सिटी डीएसपी आलोक रंजन के अनुसार एक बिजली का तार टूटकर गिरने से दूध के कारोबार से जुड़े लोगों की दो भैंसों की मौत हो गई. इसके बाद बोकारो से भर्रा बस्ती के लिए ले जाए गये अवैध बिजली कनेक्शन को काटकर बिजली की तार में फंसी भैंसों को निकालने की कोशिश की जा रही थी. इसी बीच दूसरी ओर से आए लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. आपसी विवाद और बहस के बाद पथराव हुए और दोनों ओर से जमकर पत्थरबाजी की गयी.
सिटी डीएसपी आलोक रंजन ने कहा कि इस झड़प की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे और लोगों को वहां से खदेड़ा. इस घटना में पुलिसकर्मियों समेत एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. फिलहाल पुलिस की मानें तो दोनों पक्षों के आमने-सामने होने के बाद बनी तनाव की स्थिति को नियंत्रण में कर लिया गया है. भर्रा बस्ती और सेक्टर वन को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. पुलिस ने भी सिचुएशन को कंट्रोल में बताया है.
इसे भी पढ़ें- पाकुड़ में दो गुटों के बीच विवादः बमबाजी और पथराव से इलाके में तनाव - Clash in Pakur
इसे भी पढ़ें- बकाया वेतन की मांग को लेकर एचईसी कर्मचारियों का प्रदर्शन, एचईसी डायरेक्टर कार्यालय का किया घेराव - HEC Employees Protest