ETV Bharat / state

पंजाब से नशे की खेप लाकर सिरसा में बेचते थे पिता-पुत्र, आरोपियों के कब्जे से लाखों रुपये की हेरोइन बरामद - DRUG SMUGGLERS ARRESTED IN SIRSA

सिरसा में एसीबी ने 412 ग्राम हेरोइन बरामद की है. आरोपी पिता-पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार किया.

Two drug smugglers arrested in Sirsa
Two drug smugglers arrested in Sirsa (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 30, 2025, 5:31 PM IST

सिरसा: हरियाणा में नशाखोरी का धंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्रशासन की ओर से नशे की रोकथाम के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं. इसके बावजूद भी राज्य में नशा बढ़ता जा रहा है. सिरसा में स्टेट नारकोटिक्स टीम ने बाइक सवार पिता-पुत्र को 412 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने आरोपियों को नेशनल हाईवे स्थित 9 बग्गूवाली गांव क्षेत्र से काबू किया है. बरामद हेरोइन की कीमत 50 लाख रुपये बताई जा रही है.

नशा तस्कर पिता-पुत्र गिरफ्तार: मिली जानकारी के मुताबिक, युवक पंजाब के तरनतारन क्षेत्र से अपने साथियों समेत मिलकर हेरोइन लाता था और अपने पिता के साथ मिलकर डिंग व सिरसा क्षेत्र में सप्लाई करता था. युवक इससे पहले भी 7 ग्राम हेरोइन सहित काबू किया गया था. फिलहाल वह जमानत पर आकर फिर से हेरोइन तस्करी कर रहा था. पुलिस ने पिता-पुत्र के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत डिंग थाना में मामला दर्ज किया है. दोनों आरोपी सिरसा शहर के थेहड़ मोहल्ला क्षेत्र के रहने वाले हैं. फिलहाल बेगू रोड स्थित प्रीत नगर में रह रहे हैं. आरोपियों की पहचान बिलास उर्फ विकास पुत्र प्रेम सागर व प्रेम सागर के रूप में हुई है.

पंजाब से लाते थे नशे की खेप: हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स ब्यूरो के सिरसा इंचार्ज इंस्पेक्टर तरसेम सिंह ने बताया कि टीम डिंग क्षेत्र में मौजूद थी. इस दौरान नेशनल हाईवे-9 स्थित बग्गूवाली गांव के निकट पिता-पुत्र को रोक कर तलाशी ली गई. उनके कब्जे से 50 लाख रुपये की कीमत की 412 ग्राम हेरोइन बरामद हुई. उन्होंने बताया कि बिलास के खिलाफ पहले भी हेरोइन तस्करी का मामला दर्ज है. बिलास अपने साथियों के साथ मिलकर पंजाब के तरनतारन क्षेत्र से हेरोइन लाता था और पिता प्रेम सागर के साथ मिलकर सिरसा व डिंग क्षेत्र में सप्लाई करता था. उन्होंने बताया कि दोनों से पूछताछ में तस्करी के धंधे से जुड़े दो अन्य आरोपियों की पहचान भी कर ली गई है. उन्हें शीघ्र ही काबू कर लिया जाएगा. फिलहाल आरोपियों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा.

सिरसा: हरियाणा में नशाखोरी का धंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्रशासन की ओर से नशे की रोकथाम के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं. इसके बावजूद भी राज्य में नशा बढ़ता जा रहा है. सिरसा में स्टेट नारकोटिक्स टीम ने बाइक सवार पिता-पुत्र को 412 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने आरोपियों को नेशनल हाईवे स्थित 9 बग्गूवाली गांव क्षेत्र से काबू किया है. बरामद हेरोइन की कीमत 50 लाख रुपये बताई जा रही है.

नशा तस्कर पिता-पुत्र गिरफ्तार: मिली जानकारी के मुताबिक, युवक पंजाब के तरनतारन क्षेत्र से अपने साथियों समेत मिलकर हेरोइन लाता था और अपने पिता के साथ मिलकर डिंग व सिरसा क्षेत्र में सप्लाई करता था. युवक इससे पहले भी 7 ग्राम हेरोइन सहित काबू किया गया था. फिलहाल वह जमानत पर आकर फिर से हेरोइन तस्करी कर रहा था. पुलिस ने पिता-पुत्र के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत डिंग थाना में मामला दर्ज किया है. दोनों आरोपी सिरसा शहर के थेहड़ मोहल्ला क्षेत्र के रहने वाले हैं. फिलहाल बेगू रोड स्थित प्रीत नगर में रह रहे हैं. आरोपियों की पहचान बिलास उर्फ विकास पुत्र प्रेम सागर व प्रेम सागर के रूप में हुई है.

पंजाब से लाते थे नशे की खेप: हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स ब्यूरो के सिरसा इंचार्ज इंस्पेक्टर तरसेम सिंह ने बताया कि टीम डिंग क्षेत्र में मौजूद थी. इस दौरान नेशनल हाईवे-9 स्थित बग्गूवाली गांव के निकट पिता-पुत्र को रोक कर तलाशी ली गई. उनके कब्जे से 50 लाख रुपये की कीमत की 412 ग्राम हेरोइन बरामद हुई. उन्होंने बताया कि बिलास के खिलाफ पहले भी हेरोइन तस्करी का मामला दर्ज है. बिलास अपने साथियों के साथ मिलकर पंजाब के तरनतारन क्षेत्र से हेरोइन लाता था और पिता प्रेम सागर के साथ मिलकर सिरसा व डिंग क्षेत्र में सप्लाई करता था. उन्होंने बताया कि दोनों से पूछताछ में तस्करी के धंधे से जुड़े दो अन्य आरोपियों की पहचान भी कर ली गई है. उन्हें शीघ्र ही काबू कर लिया जाएगा. फिलहाल आरोपियों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: नूंह में हेरोइन तस्करी रैकेट का भंडाफोड़, पुलिस ने एक करोड़ की हेरोइन के साथ तीन तस्करों को पकड़ा, स्कॉर्पियो जब्त

ये भी पढ़ें: नशे के खिलाफ पंचकूला पुलिस की सख्त कार्रवाई, करोड़ों रुपये के मादक पदार्थ किए नष्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.