चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला के चाईबासा रांची मुख्य सड़क मार्ग एनएच- 75ई पर भीषण सड़क हादसा हुआ है. तेज रफ्तार ट्रक ने एक मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों को कुचल दिया. इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार दोनों ही लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. मरने वालों में एक महिला और पुरुष शामिल है जबकि इस हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है.
जानकारी के अनुसार रांची चाईबासा मुख्य मार्ग एनएच 75ई चाईबासा मुफस्सिल थाना अंतर्गत बोरदा पुल के पास खरसावां मोड़ पर रविवार दोपहर लगभग 3 बजे तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. ट्रक द्वारा बाइक सवार को कुचलने से घटनास्थल पर ही एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गयी. वहीं एक व्यक्ति इस हादसे में गंभीर रूप से जख्मी हुआ है.
इस सड़क हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल व्यक्ति को चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल लाया गया. जहां घायल का प्राथमिक उपचार चल रहा है. जिनकी स्थिति काफी नाजुक बताई जा रही है. इस दुर्घटना के बाद ट्रक चालक घटनास्थल से फरार हो गया है. इस घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण भी घटनास्थल पर पहुंचे. बताया जा रहा है कि हादसे में मरने वाले चक्रधरपुर थाना अंतर्गत केरा गांव के रहने वाले थे.
इस दुर्घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस घटनास्थल पहुंचकर ट्रक को जब्त कर लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए चाईबासा सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस द्वारा जब्त ट्रक जमशेदपुर के एक ठेकेदार का बताया जा रहा है, जो सरकारी राशन लेकर चक्रधरपुर आया था. वह अनाज को खाली करके वापस जमशेदपुर जा रहा था, इसी क्रम में ये दुर्घटना हुई है.
इसे भी पढ़ें- गिरिडीह में रफ्तार का कहर: दो अलग-अलग सड़क हादसे में महिला समेत दो की मौत
इसे भी पढ़ें- सरायकेला में सड़क दुर्घटना में चार युवकों की मौत, तेज रफ्तार कार ने खड़ी ट्रक मारी थी टक्कर