ETV Bharat / state

पूर्णिया में वार्ड सदस्य सहित दो की मौत, ट्रैक्टर और बाइक में हुई टक्कर - ROAD ACCIDENT IN PURNEA

पूर्णिया में एक बार फिर से तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. टैक्टर और बाइक की टक्कर में दो की जान चली गई.

Road Accident In Purnea
पूर्णिया में दो की मौत (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 20, 2024, 4:03 PM IST

पूर्णिया : बिहार के पूर्णिया में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. इसमें वार्ड सदस्य सहित दो लोगों की मौत हो गई है. घटना कसबा थाना क्षेत्र का है. मृतकों के परिवार वालों का रो-रोकर बुरा है. पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

''पुलिस को जानकारी मिली थी कसवा थाना क्षेत्र में बाइक और ट्रैक्टर के टक्कर से दो युवक बुरी तरह जख्मी हो गए हैं. पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. दोनों भाइयों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज पूर्णिया लेकर आई. जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत बताया.''- विजय कुमार, सब इंस्पेक्टर, कसबा थाना

पूर्णिया में दो की मौत (ETV Bharat)

पूर्णिया में दो लोगों की मौत : दरअसल, ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर हो गई. इसमें दो बाइक सवार युवकों की मौत हो गई. दोनों रिश्ते में भाई थे. मृतक पूर्णिया के अमौर थाना क्षेत्र के सरगांव के रहने वाले थे. मृतकों की शिनाख्त सद्दाम और सरफराज के रूप में हुई है. इसमें से सद्दाम वार्ड सदस्य भी था. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन पूर्णिया मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे.

पुलिस पर लापरवाही का लगाया आरोप : घटना की जानकारी देते हुए मृतक के भाई मोहम्मद फिरोज ने बताया कि, उन लोगों को जानकारी मिली कि कसबा थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर की चपेट में आने से सद्दाम एवं सरफराज की मौत हो गई. वहीं पारिजनों का आरोप है कि पुलिस की लापरवाही की वजह से मौत हुई है.

''जिस समय हादसा हुआ था उस समय दोनों जीवित थे. पुलिस उन्हें अस्पताल पहुंचाने के बजाय थाने ले गई. जहां पर दोनों की मौत हो गई.''- मोहम्मद फिरोज, मृतक का भाई

कोहरे की वजह से सड़क दुर्घटनाओं में बढ़ोतरी : इस तरह की घटना के पीछे तेज रफ्तार एवं ड्राइवर की लापरवाही बताई जाती है. इधर परिजनों का पुलिस के प्रति रोष व्याप्त है. हालांकि स्थिति को नियंत्रित करने में पुलिस लगी हुई है. कहा तो यह भी जा रहा है कि कोहरे की वजह से सड़क दुर्घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है.

ये भी पढ़ें :-

काल बनकर आई रविवार की रात! तेज रफ्तार के कारण 6 लोगों की गई जान

पूर्णिया में बहन की डोली से पहले उठी दो भाईयों की अर्थी, शादी का कार्ड बांटकर लौटने के दौरान गई जान

पूर्णिया में बाराती वाहन और ट्रक के बीच आमने-सामने की टक्कर, नाना और नाती की मौत

पूर्णिया : बिहार के पूर्णिया में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. इसमें वार्ड सदस्य सहित दो लोगों की मौत हो गई है. घटना कसबा थाना क्षेत्र का है. मृतकों के परिवार वालों का रो-रोकर बुरा है. पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

''पुलिस को जानकारी मिली थी कसवा थाना क्षेत्र में बाइक और ट्रैक्टर के टक्कर से दो युवक बुरी तरह जख्मी हो गए हैं. पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. दोनों भाइयों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज पूर्णिया लेकर आई. जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत बताया.''- विजय कुमार, सब इंस्पेक्टर, कसबा थाना

पूर्णिया में दो की मौत (ETV Bharat)

पूर्णिया में दो लोगों की मौत : दरअसल, ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर हो गई. इसमें दो बाइक सवार युवकों की मौत हो गई. दोनों रिश्ते में भाई थे. मृतक पूर्णिया के अमौर थाना क्षेत्र के सरगांव के रहने वाले थे. मृतकों की शिनाख्त सद्दाम और सरफराज के रूप में हुई है. इसमें से सद्दाम वार्ड सदस्य भी था. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन पूर्णिया मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे.

पुलिस पर लापरवाही का लगाया आरोप : घटना की जानकारी देते हुए मृतक के भाई मोहम्मद फिरोज ने बताया कि, उन लोगों को जानकारी मिली कि कसबा थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर की चपेट में आने से सद्दाम एवं सरफराज की मौत हो गई. वहीं पारिजनों का आरोप है कि पुलिस की लापरवाही की वजह से मौत हुई है.

''जिस समय हादसा हुआ था उस समय दोनों जीवित थे. पुलिस उन्हें अस्पताल पहुंचाने के बजाय थाने ले गई. जहां पर दोनों की मौत हो गई.''- मोहम्मद फिरोज, मृतक का भाई

कोहरे की वजह से सड़क दुर्घटनाओं में बढ़ोतरी : इस तरह की घटना के पीछे तेज रफ्तार एवं ड्राइवर की लापरवाही बताई जाती है. इधर परिजनों का पुलिस के प्रति रोष व्याप्त है. हालांकि स्थिति को नियंत्रित करने में पुलिस लगी हुई है. कहा तो यह भी जा रहा है कि कोहरे की वजह से सड़क दुर्घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है.

ये भी पढ़ें :-

काल बनकर आई रविवार की रात! तेज रफ्तार के कारण 6 लोगों की गई जान

पूर्णिया में बहन की डोली से पहले उठी दो भाईयों की अर्थी, शादी का कार्ड बांटकर लौटने के दौरान गई जान

पूर्णिया में बाराती वाहन और ट्रक के बीच आमने-सामने की टक्कर, नाना और नाती की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.