बाड़मेर. जिले में एक बेकाबू कार पलटने से एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए. एक ही परिवार के चार लोग कार में सवार होकर बायतु से विरात्रा माता के मंदिर दर्शन करने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान कार बेकाबू होकर पलट गई, जिससे एक व्यक्ति और उसकी सास की मौत हो गई, जबकि मृतक की पत्नी और बेटा घायल हो गए. घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है. हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे से उड़ गए.
चौहटन थानाधिकारी पदमाराम के अनुसार मंगलवार शाम के समय सूचना मिली थी कि नाईयों की ढाणी के पास सड़क हादसा हुआ है. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. इस हादसे में एक महिला सहित दो लोगों की मौत हुई है, जबकि दो लोग घायल हैं, जिनका उपचार चल रहा है. दोनों शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए हैं. परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं, पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को भी कब्जे में ले लिया है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
घायलों का इलाज जारी : थानाधिकारी ने बताया कि बालोतरा जिले के बायतु निवासी हवा देवी (50), उसका दामाद प्रेमाराम (35), पत्नी गवरी देवी (30) और बेटा ललित (15) कार में सवार होकर चौहटन विरात्रा मंदिर जा रहे थे. इसी दौरान बाड़मेर जिले के चौहटन पुलिस थाना क्षेत्र के नाईयों की ढाणी गांव के पास अचानक कार बेकाबू होकर सड़क से नीचे उतरकर पलटी गई. इससे चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. आसपास के लोगों ने घायलों को चौहटन हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां पर हवा देवी की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहींं, तीन गंभीर घायलों को बाड़मेर मेडिकल कॉलेज के हॉस्पिटल रेफर किया गया. यहां पर इलाज के दौरान प्रेमाराम ने भी दम तोड़ दिया.