कानपुर: कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन (Kanpur Central Railway Station) पर दो डिलीवरी ब्वॉय आपस में भिड़ गए. दोनों ही खाने की डिलीवरी के लिए पहुंचे थे. थोड़ी देर दोनों में कहा सुनी हुई, इसके बाद मारपीट शुरू हो गई. वहां उपस्थित पुलिस भर्ती के परीक्षार्थी ने उनको किसी तरह छुड़ाया. सूचना मिलने पर रेलवे पुलिस ने दोनों डिलीवरी ब्वॉय को पकड़ लिया.
कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन परिसर का एक वीडियो शनिवार को सामने आया. इसमें दो युवक आपस में लड़ते हुए नजर आ रहे हैं. रेलवे पुलिस के मुताबिक दोनों दोनों ही फूड ट्रेनों में सप्लाई करते हैं. ट्रेन के अंदर बैठे यात्री खाने का आर्डर देते हैं. स्टेशन पर ट्रेन पहुंचने के पहले स्टेशन परिसर के बाहर स्थित फूड डिलीवरी एजेंट खाने के पैकेट लेकर स्टेशन परिसर के अंदर आ जाते हैं. फिर सामान संबंधित यात्री को देते हैं.
वीडियो में एक युवक दूसरे पर खाने का पैकेट चोरी करने का आरोप लगा रहा है. पहले दोनों के बीच कहासुनी हुई. इसके बाद मारपीट होने लगी. वीडियो में दोनों युवक एक दूसरे के खून के प्यासे नजर आ रहे हैं. जमकर एक दूसरे को मार रहे हैं. जिस युवक पर चोरी का आरोप लगा है, वह सीसीटीवी फुटेज देखने की बात कर रहा है.
दोनों में से कोई भी एक दूसरे की बात सुनने को तैयार नहीं था. इस दौरान दोनों में जमकर हाथापाई हुई. यूपी कांस्टेबल परीक्षा देने आये अभ्यार्थियों ने इस मामले में बीच बचाव करने की कोशिश की. किसी तरह दोनों को अलग किया गया. इसके बाद रेलवे पुलिस वहां पहुंची और दोनों को पकड़कर अपने साथ ले गयी.
ये भी पढ़ें- हापुड़ में जयंत चौधरी ने कहा- किसानों के मुद्दों की सुनवाई होनी चाहिए, हम उनके साथ हैं