पाकुड़: शिक्षा विभाग की ओर से पाकुड़ जिला मुख्यालय के बैंक कॉलोनी स्थित जिलास्तरीय स्टेडियम में दो दिवसीय खेलो झारखंड प्रतियोगिता का समापन हो गया. आयोजित प्रतियोगिता में जिले के सभी सरकारी विद्यालय के सैकड़ों छात्र छात्राओं ने भाग लिया. प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को डीसी मृत्युंजय कुमार बरनवाल ने पुरस्कृत किया.
शिक्षा विभाग से दी गयी जानकारी के मुताबिक विद्यार्थियों के मानसिक एवं शारीरिक विकास के साथ-साथ खेल के क्षेत्र में बच्चो को आगे बढ़ाने एवं मनोबल को ऊंचा करने के लिए खेलो झारखंड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. दी गयी जानकारी के मुताबिक इस प्रतियोगिता में खो खो, कबड्डी, फुटबॉल के अलावा कराटे, रायफल शूटिंग जैसी प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं ने भाग लिया. मौके पर डीसी मृत्युजंय कुमार बरनवाल ने कहा कि जिले में खेल प्रति भावना बढ़ती जा रही है, जिस कारण पिछली बार से इस बार ज्यादा संख्या में विद्यार्थियों ने भाग लिया है. डीसी ने कहा कि जिलास्तरीय प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भेजा जाएगा.
डीसी ने कहा कि खेल को बढ़ावा देने एवं खिलाड़ियों को हर संभव सुविधाएं जिला प्रशासन मुहैया करा रही है. प्रशासन खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिलाने का काम कर रही है ताकि खेल के क्षेत्र में यहां के बच्चे आगे बढ़ सके और अपना जिला एवं राज्य का नाम रोशन कर सकें.
ये भी पढ़ें: