नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद में ग्रामीण जोन स्वाट टीम और थाना लोनी बॉर्डर पुलिस ने विक्रम मावी हत्याकांड के दो इनामिया अपराधियों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक 18 मई 2024 को थाना लोनी बॉर्डर पुलिस को चेकिंग के दौरान जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्र लोनी बॉर्डर में पाइपलाइन रोड पर टीला गांव के विक्रम मावी हत्याकांड में शामिल बदमाश लाल बाग मंडी की और से आ रहे है और कही भागने की फिराक में है.
सूचना के आधार पर पर थाना लोनी बॉर्डर पुलिस द्वारा लाल बाग क्षेत्र मे चैकिंग की जा रही थी कि तभी एक मोटरसाइकिल पर आ रहे दो संदिग्धों को टॉर्च की रोशनी दिखा कर रोकने का प्रयास किया गया. पुलिस टीम को देखकर दोनो संदिग्ध हड़बड़ा कर वापस मोटरसाइकिल मोड़कर भागने का प्रयास करने लगे. इस बीच मोटरसाइकिल फिसल कर गिर गई. जिसके बाद बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर किया. पुलिस टीम द्वारा भी आत्मरक्षार्थ फायर किया गया. जिसमें दोनों बदमाश घायल हो गए.
एसीपी अंकुर विहार भास्कर वर्मा ने बताया बताया कि उन्होंने पवन भाटी के साथ मिलकर विक्रम मावी की हत्या की है. दोनो बदमाशों पर 25-25 हजार रूपए का पुरस्कार घोषित है. बदमाशों के पास से चोरी की मोटरसाइकिल और दो अवैध तमंचे बरामद हुआ है. पुलिस दोनों बदमाशों के आपराधिक इतिहास की जानकारी कर रही है. मुठभेड़ में घायल हुए बदमाश विमल और प्रशांत हैं. दोनों बदमाश लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं.
ये भी पढ़ें : टाटा स्टील के बिजनेस हेड की हत्या में वांछित 50 हजार का इनामी गिरफ्तार, मुठभेड़ के दौरान पैर में लगी गोली -
बता दें कि बीते शनिवार को देर रात लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र में प्रॉपर्टी डीलर विक्रम मावी की ऑफिस के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस जांच के सामने आया था कि मृतक के सगे भांजे ने वारदात को अंजाम दिया था.
ये भी पढ़ें : टाटा स्टील के बिजनेस हेड की हत्या का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में ढेर, एक सब इंस्पेक्टर भी घायल