रांची: राजधानी रांची में पुलिस ने एंटी क्राइम चेकिंग के दौरान दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. दोनों अपराधियों की गिरफ्तारी डेली मार्केट थाना क्षेत्र से हुई. इनके पास से दोनाली देसी बंदूर समेत जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. पुलिस गिरफ्त में आए अपराधियों में मो खालिद बंगाली उर्फ चूजा और शेख जुबेर शामिल हैं.
गिरफ्तार दोनों अपराधी हथियार के दम पर चोरी और छिनतई की वारदात को अंजाम देते थे. दोनों का पहले भी आपराधिक इतिहास रहा है. चूजा मर्डर केस में जेल जा चुका है. वहीं, गिरफ्तारी से पहले इनके द्वारा दो लोगों से झपटमारी का प्रयास किया गया था. जिसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस ने एंटी क्राइम चेकिंग शुरू की और उन्हें सफलता हाथ लगी.
एंटी क्राइम चेकिंग के दौरान हुई गिरफ्तारी
डेली मार्केट थाना के पास एंट्री गेट के पास चेकिंग के दौरान में स्कूटी सवार चालक पुलिस को देखकर भागने लगे. अपराधियों को भागता हुआ देख पुलिस ने उनका पीछा किया और उन्हें पकड़ा. इसके बाद जब उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास से जिंदा कारतूस और देसी कट्टा बरामद हुआ. स्कूटी पर दो लोग सवार थे उनमें से एक युवक फरार हो गया, जबकि दूसरे की गिरफ्तारी हुई है. इसके बाद उससे पूछताछ की गई और दूसरे युवक की जानकारी हासिल कर उसके ठिकानों पर छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया. इस पूरे मामले की जानकारी सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने दी.
ये भी पढ़ें:
पुत्र ही निकला पिता का कातिल, तीन लाख की सुपारी देकर करा दी पिता की हत्या, पुत्र सहित दो गिरफ्तार
क्राइम कंट्रोल के लिए हजारीबाग पुलिस की कार्रवाई, एक दर्जन से अधिक अपराधी भेजे गये जेल