पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया स्थित डगरूआ थाना की पुलिस ने दो डकैतों को गिरफ्तार किया है. इनके पास एक कट्टा, एक जिंदा करतूत एक स्कॉर्पियो गाड़ी तथा 11 जोड़ी पुराने चप्पल बरामद की गयी है. बायसी थाना क्षेत्र के दोघरिया पंचायत में 14 मार्च को 8 से 10 की संख्या में रहे अपराधियों ने दीपक कुमार के घर में घुसकर डकैती की घटना को अंजाम दिया था. 20 हजार रुपए नकद के साथ आभूषण भी लूट लिये थे.
कैसे हुई गिरफ्तारी: डकैती कांड का खुलासा करते हुए बायसी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आदित्य कुमार ने बताया कि तेघरा पंचायत के ग्राम दोघरिया में दीपक कुमार के यहां डकैती हुई थी. अज्ञात अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर करीब 20 हजार रुपये नकद एवं एक लाख के आभूषण की डकैती की थी. घटना कू सूचना मिलने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई शुरू की.
इलाके को सील किया गयाः डीएसपी के अनुसार डगरूआ थाना पुलिस ने स्कॉर्पियो के ड्राइवर को हिरासत में ले लिया था. पूछताछ में उसने डकैती की घटना का खुलासा किया. स्कॉर्पियो से बोरी में रखे 11 जोड़ी पुराने चप्पल बरामद किये गये. पकड़े गए अपराधी की पहचान मोहम्मद शब्बीर और मो. मोईन के रूप में की गयी. घटना के बाद पुलिस ने थाना क्षेत्र को सील कर दिया था.
"इन दोनों अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद अब पुलिस अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि अगर पुलिस के द्वारा इलाके को सील नहीं किया जाता तो अपराधी आसानी से फरार हो जाते."- आदित्य कुमार, डीएसपी
इसे भी पढ़ेंः पूर्णिया में चांदी के साथ तस्कर पकड़ाया, तो बोला- 'नकली है जेवरात, कोलकाता से सहरसा जा रहा था बेचने'
इसे भी पढ़ेंः पूर्णिया में कैटरिंग कर्मी की हत्या का खुलासा, रुपए की लेनदेन चाकू गोदकर हुआ था मर्डर, दो गिरफ्तार