ETV Bharat / state

महिला SI के नाम पर 25 हजार की रिश्वत लेते दो कांस्टेबल गिरफ्तार - ACB ACTION - ACB ACTION

ACB ACTION IN JODHPUR, पाली एसीबी की टीम ने सोमवार को जोधपुर शहर से दो पुलिस कांस्टेबलों को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया. दोनों कांस्टेबल महिला एसआई के नाम पर परिवादी से रिश्वत ले रहे थे, तभी एसीबी की टीम ने उन्हें दबोच लिया. वहीं, अब मामले में महिला एसआई की भूमिका की भी जांच की जा रही है.

ACB ACTION IN JODHPUR
25 हजार की रिश्वत लेते दो कांस्टेबल गिरफ्तार (ETV BHARAT JODHPUR)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 1, 2024, 7:05 PM IST

Updated : Jul 1, 2024, 10:54 PM IST

रिश्वत लेते दो कांस्टेबल गिरफ्तार (ETV BHARAT JODHPUR)

जोधपुर. शहर के खंडपालसा थाने में कार्यरत दो कांस्टेबलों को एसीबी ने रिश्वत लेते रंग हाथों गिरफ्तार किया. दोनों कांस्टेबल थाने की महिला सब इंस्पेक्टर के नाम पर रिश्वत ले रहे थे. वहीं, एसीबी ने दोनों को 25 हजार की रिश्वत राशि के साथ गिरफ्तार कर लिया. यह कार्रवाई पाली एसीबी की टीम द्वारा जोधपुर शहर में की गई. दरअसल, परिवादी की शिकायत का वेरिफिकेशन करवाते हुए सोमवार को यह कार्रवाई की गई.

परिवादी को खंडपालसा थाने के कांस्टेबल नरेंद्र और जैमल के पास भेजा गया, जिन्होंने परिवादी को थाना के पास स्थित मार्केट में बुलाया और उससे रिश्वत राशि ली. वहीं, परिवादी के इशारे पर वहां मौजूद एसीबी के कारिंदों ने दोनों को दबोच लिया. उसके दोनों कांस्टेबलों को सर्किट हाउस लाया गया, जहां अग्रिम कार्रवाई को अंजाम दिया गया.

इसे भी पढ़ें - भीलवाड़ा यूआईटी में भ्रष्टाचार के आरोप के चलते अजमेर एसीबी की टीम ने की छापेमारी, न्यास सचिव से ली जानकारी - ACB raid in Bhilwara UIT

पाली एसीबी के एसपी खींव सिंह ने बताया कि खंडपालसा थाने में परिवादी पर आपराधिक मामला चल रहा था, जिसकी जांच एक महिला सब इंस्पेक्टर कर रही हैं. इस जांच में सहयोग दिलाने के लिए कांस्टेबल जयमल और नरेंद्र ने परिवादी से 25 हजार की रिश्वत मांगी थी. इसकी शिकायत परिवादी ने एसीबी को की. वहीं, शिकायत का सत्यापन करने के बाद सोमवार को एसीबी ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया. हालांकि, क्या महिला सब इंस्पेक्टर की इसमें कोई भूमिका है या नहीं इसकी जांच की जा रही है. एसपी ने बताया कि फिलहाल महिला सब इंस्पेक्टर की भूमिका सामने नहीं आई है. बावजूद इसके मामले की जांच की जा रही है.

रिश्वत लेते दो कांस्टेबल गिरफ्तार (ETV BHARAT JODHPUR)

जोधपुर. शहर के खंडपालसा थाने में कार्यरत दो कांस्टेबलों को एसीबी ने रिश्वत लेते रंग हाथों गिरफ्तार किया. दोनों कांस्टेबल थाने की महिला सब इंस्पेक्टर के नाम पर रिश्वत ले रहे थे. वहीं, एसीबी ने दोनों को 25 हजार की रिश्वत राशि के साथ गिरफ्तार कर लिया. यह कार्रवाई पाली एसीबी की टीम द्वारा जोधपुर शहर में की गई. दरअसल, परिवादी की शिकायत का वेरिफिकेशन करवाते हुए सोमवार को यह कार्रवाई की गई.

परिवादी को खंडपालसा थाने के कांस्टेबल नरेंद्र और जैमल के पास भेजा गया, जिन्होंने परिवादी को थाना के पास स्थित मार्केट में बुलाया और उससे रिश्वत राशि ली. वहीं, परिवादी के इशारे पर वहां मौजूद एसीबी के कारिंदों ने दोनों को दबोच लिया. उसके दोनों कांस्टेबलों को सर्किट हाउस लाया गया, जहां अग्रिम कार्रवाई को अंजाम दिया गया.

इसे भी पढ़ें - भीलवाड़ा यूआईटी में भ्रष्टाचार के आरोप के चलते अजमेर एसीबी की टीम ने की छापेमारी, न्यास सचिव से ली जानकारी - ACB raid in Bhilwara UIT

पाली एसीबी के एसपी खींव सिंह ने बताया कि खंडपालसा थाने में परिवादी पर आपराधिक मामला चल रहा था, जिसकी जांच एक महिला सब इंस्पेक्टर कर रही हैं. इस जांच में सहयोग दिलाने के लिए कांस्टेबल जयमल और नरेंद्र ने परिवादी से 25 हजार की रिश्वत मांगी थी. इसकी शिकायत परिवादी ने एसीबी को की. वहीं, शिकायत का सत्यापन करने के बाद सोमवार को एसीबी ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया. हालांकि, क्या महिला सब इंस्पेक्टर की इसमें कोई भूमिका है या नहीं इसकी जांच की जा रही है. एसपी ने बताया कि फिलहाल महिला सब इंस्पेक्टर की भूमिका सामने नहीं आई है. बावजूद इसके मामले की जांच की जा रही है.

Last Updated : Jul 1, 2024, 10:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.