बगहा: बिहार के बगहा के एक घर में एक साथ दो विषधर सांप निकलने के बाद हड़कंप मच गया. दरअसल दोनों सांप एक कमरे में फुफकार रहे थे, जिनकी आवाज सुन घर के लोग भयभीत हो गए और फिर इसकी सूचना वन विभाग को दी. जिसके बाद दोनों सांपों को स्नेक कैचर टीम ने रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया. रेस्क्यू होने के बाद परिवार के लोगों की जान में जान आई.
एक घर के कमरे में आराम फरमा रहे थे नागराज: बता दें कि गर्मी का मौसम आते ही इलाके में सांपों का निकलना शुरू हो गया है. इसी क्रम में रिहायशी इलाके के एक घर में एक साथ दो कोबरा सांप निकलने से हड़कंप मच गया. दरअसल वाल्मीकि टाइगर रिजर्व जंगल से निकलकर दो खतरनाक कोबरा सांप शहर के वार्ड नंबर 8 नारायणापुर घाट स्थित रिटायर्ड टीचर सुरेश शुक्ल के घर में घुस गए.
पूरे मोहल्ले में मचा हड़कंप: दोनों सांपों को कमरे में देखने के बाद घर वालों में अफरा तफरी मच गई. लिहाजा परिवार के सदस्य मनीष शुक्ल ने इसकी सूचना तत्काल VTR के DFO को दी. जिसके लगभग एक घंटे बाद मौके पर पहुंचे स्नैक कैचर और वन विभाग की टीम नें कड़ी मशक्कत कर बमुश्किल दोनों विषधरों का सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया.
वन विभाग ने किया दोनों कोबरा का रेस्क्यू: दोनों कोबरा प्रजाति के गेहूअन सांपों को वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के मदनपुर वन क्षेत्र स्थित घने जंगल में छोड़ दिया गया है. सांपों का रेस्क्यू होने के बाद घर वालों के साथ साथ मोहल्ले के लोगों ने राहत की सांस ली है. मनीष शुक्ला ने बताया कि उनकी मां जब कमरे में घुसी तब अचानक उनकी नजर एक नाग पर पड़ी. जिसको देखकर वह चिल्लाते हुए कमरे से भाग निकली. फिर मैंने कमरे का दरवाजा बंद कर दिया और वन विभाग को सूचना दी.
"मुझे वन विभाग से संपर्क करने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी. एक घंटे बाद रेस्क्यू टीम पहुंची और पहले एक सांप का रेस्क्यू किया गया, लेकिन मन में अभी भी उथल पुथल था. लिहाजा एक अन्य कमरे की भी जांच की गई. जब हम उस कमरे में घुसे तो हमारी आवाज सुन गेहुअन फुफकारने लगा. उसको भी टीम ने रेस्क्यू किया है."- मनीष शुक्ला, गृहस्वामी
इसे भी पढ़ें- Bihar News: ड्रेसिंग टेबल के नीचे आराम फरमा रहे थे 24 कोबरा, देखते ही मची चीख पुकार.. रात भर डर से नहीं सोए लोग