पटना: राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी नगर के रहमतगंज मोहल्ले में बमबम दास के घर की अचानक दीवार गिर गई, जिससे मलबे में नीचे उनके दो छोटे छोटे बच्चे दब गए. इधर, दीवार गिरने की सूचना के बाद आसपास के दर्जनों लोग मौके पर जुट गए. वहीं, काफी मशक्कत के बाद मलबे को हटाकर बच्चों को सकुशल बाहर निकाला गया. हालांकि इसमें दोनों बच्चें मामूली रूप से जख्मी हो गए है, जिनका परिजनों ने पास के एक चिकित्सक के पास ले जाकर उपचार कराया.
खाना खाकर सोने गए थे सभी: इस बाबत बमबम दास ने बताया कि रविवार की रात सभी बच्चे करीब सवा नौ बजे खाना खा कर सोने की तैयारी कर रहे थे. दोनों बच्चे जिनका उम्र करीब दस साल और बारह साल है, खाना खाकर सोने जा ही रहे थे कि घर के पीछे का एक दीवार जो मिट्टी और ईंट का बना था अचानक गिर पड़ा. जिसमें दोनों बच्चे दब गये. हालांकि मोहल्ले के लोगों ने मौके पर पहुंचकर दोनों की जान बचा ली.
घर के पास नाले का हो रहा था निर्माण: उनका आरोप है कि नगर परिषद की वजह से दीवार गिरा है. उनके घर के पास नाले का निर्माण कराया जा रहा है. जहां संवेदकों द्वारा गड्ढे को ऐसे ही छोड़ दिया गया है. साथ ही वहां नल जल की पाईप फट गई है, जिससे पानी का रिसव हो रहा है. इससे दीवार कमजोर हो गया है. इस बाबत नगर कार्यपालक पालक पदाधिकारी कपिलदेव प्रसाद ने बताया कि वे फिलहाल परीक्षा ड्यूटी में थे. इसकी जानकारी हमें नहीं है. सोमवार को इसे दिखलवा लेंगे.
"घर के बगल से नगर परिषद द्वारा नाला बनाया जा रहा. नाले से सटा हुआ दीवार मिट्टी का था, इसलिए भरभरा कर गिर गया. यह लापरवाही संवेदक की है. हालांकि दोनों बच्चे अभी ठीक हैं." - बमबम दास, रहमतगंज, मसौढ़ी
इसे भी पढ़े- सिवान में नाला निर्माण कार्य में लगे मजदूरों पर गिरी दीवार, एक की मौत, दूसरे की हालत नाजुक