भिवानी: रतेरा गांव में तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई. दोनों की उम्र 9 साल बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि दोनों बच्चे तालाब में नहाने के लिए गए थे. दोनों को तैरना नहीं आता था. जिसके चलते दोनों पानी में डूब गए. स्थानीय लोगों को जैसे बच्चों के डूबने की भनक लगी तो उन्होंने दोनों को बाहर निकाला और हिसार के अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल कराया. जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.
तालाब में डूबने से बच्चों की मौत: सूचना मिलते पर पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया. भिवानी जिले के बवानीखेड़ा के रतेरा गांव में ये हादसा हुआ. ग्रामीणों के अनुसार गांव के 2 बच्चे विराट और लकी (दोनों की उम्र लगभग 9 साल) मंगलवार सुबह दोपहर करीब 3 बजे घर से निकले थे. वे दोनों गांव के ही तालाब में नहाने के लिए चले गए.
तालाब में नहाने गए थे बच्चे: ग्रामीणों के मुताबिक तालाब में खुदाई का काम चल रहा है. इस वजह से तालाब में कई बड़े गड्ढे हो गए हैं. जलभराव के चलते अंदाजा लगाना मुश्किल था कि कहां गड्ढा है और कहां समतल. दोनों बच्चे दोपहर लगभग 3 बजे घर से निकले थे. काफी देर तक बच्चे घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने उन्हें तलाशना शुरू कर दिया. मगर उनका कहीं अता-पता नहीं चला.
तीसरी कक्षा के छात्र थे बच्चे: दूसरी ओर तालाब पर कुछ पशुपालक अपने पशुओं को पानी पिलाने के लिए पहुंचे, तो उनको पानी में हलचल दिखाई दी. जिसके बाद उन्होंने बच्चों को बाहर निकाला और अस्पताल ले गए. बताया जाता है कि विराट के पिता की कुछ साल पहले ही मौत हो चुकी है. ये 2 भाई और एक बहन थे. जिनमें विराट की मौत हो गई. वहीं लकी अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था. उसकी एक एक बहन है. मृतक दोनों बच्चे तीसरी कक्षा में पढ़ते थे.