नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के यमुना खादर में जमा बारिश के पानी में खेल रहे दो बच्चे की डूबने से मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. डीसीपी डॉ. जॉय टिर्की ने बताया कि बच्चों की उम्र 8 साल और 10 साल थी. दोनों न्यू उस्मानपुर इलाके के सोम बाजार के रहने वाले थे.
उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि दोनों बच्चे न्यू उस्मानपुर पांच पुश्ता यमुना खादर में बने गड्डे में जमा पानी में खेल रहे थे. इस दौरान दोनों बच्चे पानी में तैरने की कोशिश करने लगे. जांच में सामने आया कि गड्डे में करीब पांच फुट पानी जमा था, गहराई होने की वजह से दोनों बच्चे पानी में डूब गए. दोनों को निकालकर शास्त्री पार्क के जग प्रवेश अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
डीसीपी ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट कर दिया गया है और आगे की जांच प्रगति पर है. बच्चों की मौत से परिवार में मातम का माहौल है. उनके परिजनों ने बताया कि उनके बच्चे यमुना खादर में खेलने के लिए गए थे. तभी यह हादसा हो गया. बता दें, यमुना खादर इलाके में कई गड्ढे हैं, जिसमें बारिश का पानी जमा हो जाता है. इन गड्डे में जमा पानी में अक्सर बच्चे नहाने चले जाते हैं. सरकार की तरफ से इस दिशा में कोई काम नहीं किया जा रहा है. इन गड्ढों की घेराबंदी तक नहीं की गई है.
यह भी पढ़ें- नोएडा में एक्सप्रेस वे पर खड़े डंपर में टकराने से स्कूटी सवार की हुई मौत, परिजनों ने दर्ज कराया मुकदमा