ETV Bharat / state

पाकुड़ पुलिस की कार्रवाई, अवैध लॉटरी टिकट के साथ दो कारोबारी गिरफ्तार, एफआईआर दर्ज - पाकुड़ पुलिस की कार्रवाई

Illegal lottery seized in Pakur.अवैध लॉटरी के कारोबार से जुड़े दो धंधेबाजों को पाकुड़ पुलिस ने धर दबोचा है. जांच के दौरान लाखों की अवैध लॉटरी बरामद की गई है.

http://10.10.50.75//jharkhand/25-February-2024/jh-pak-01-lotry-pkg-10024_25022024151107_2502f_1708854067_857.jpg
Illegal Lottery Seized In Pakur
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 25, 2024, 4:43 PM IST

पाकुड़ में अवैध लॉटरी के साथ गिरफ्तार आरोपी और जानकारी देते एसडीपीओ प्रदीप उरांव.

पाकुड़: पुलिस ने अवैध लॉटरी कारोबारियों पर नकेल कसना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में नगर थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर लाखों रुपए की अवैध लॉटरी टिकट के साथ दो कारोबारियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार दोनों आरोपियों से नगर थाने में पूछताछ की जा रही है. इस कार्रवाई की पुष्टि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रदीप उरांव ने की है.

गुप्त सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई

एसडीपीओ प्रदीप उरांव ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग अवैध लॉटरी लेकर नगर थाना क्षेत्र के कलिकापुर मोहल्ला पहुंचने वाले हैं. सूचना मिलने के बाद नगर थाना की पुलिस तुरंत एक्टिव हो गई और लॉटरी कारोबारियों को पकड़ने के लिए जांच अभियान चलाया.

चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो शख्स के पास से अवैध लॉटरी बरामद

जांच के क्रम में एक बाइक को चेकिंग के लिए रोका गया. इस दौरान तलाशी के क्रम में भारी मात्रा में अवैध लॉटरी बरामद किया गया. इसके बाद पुलिस ने फौरन बाइक सवार दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर थाने लाया गया है. जहां पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

पुलिस मामले की जांच में जुटी

एसडीपीओ ने बताया कि पकड़े गए लॉटरी कारोबारी पाकुड़ सदर प्रखंड के मनीरामपुर गांव के फेकारुल शेख और हसीद अंसारी है. उन्होंने बताया कि लॉटरी कहां से लाया जा रहा था और किसे सप्लाई करने की योजना थी पुलिस इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है.एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 420 एवं 7(3) लॉटरी रेगुलशन एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत भेज दिया गया है.

नगर थाना प्रभारी के नेतृत्व में की गई कार्रवाई

छापेमारी अभियान का नेतृत्व प्रशिक्षु डीएसपी सह नगर थाना प्रभारी अजय आर्यन ने किया, जबकि प्राथमिकी सहायक अवर निरीक्षक अनिल कुमार सिंह के लिखित बयान पर की गई है. एसडीपीओ ने बताया की जब्त की गई अवैध लॉटरी का बाजार मूल्य लगभग 70 लाख रुपए है.

ये भी पढ़ें-

Pakur News: पाकुड़ में अवैध लॉटरी टिकट के साथ दो गिरफ्तार, इनाम का लालच देकर ग्रामीणों से ठगी

धड़ल्ले से चल रहा अवैध लॉटरी का धंधा, हर दिन होता है 80-90 लाख रुपए का कारोबार

Dumka Police Action: दुमका में अवैध लॉटरी कारोबार का भंडाभोड़, पुलिस ने छह लोगों को किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में लॉटरी टिकट जब्त

पाकुड़ में अवैध लॉटरी के साथ गिरफ्तार आरोपी और जानकारी देते एसडीपीओ प्रदीप उरांव.

पाकुड़: पुलिस ने अवैध लॉटरी कारोबारियों पर नकेल कसना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में नगर थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर लाखों रुपए की अवैध लॉटरी टिकट के साथ दो कारोबारियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार दोनों आरोपियों से नगर थाने में पूछताछ की जा रही है. इस कार्रवाई की पुष्टि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रदीप उरांव ने की है.

गुप्त सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई

एसडीपीओ प्रदीप उरांव ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग अवैध लॉटरी लेकर नगर थाना क्षेत्र के कलिकापुर मोहल्ला पहुंचने वाले हैं. सूचना मिलने के बाद नगर थाना की पुलिस तुरंत एक्टिव हो गई और लॉटरी कारोबारियों को पकड़ने के लिए जांच अभियान चलाया.

चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो शख्स के पास से अवैध लॉटरी बरामद

जांच के क्रम में एक बाइक को चेकिंग के लिए रोका गया. इस दौरान तलाशी के क्रम में भारी मात्रा में अवैध लॉटरी बरामद किया गया. इसके बाद पुलिस ने फौरन बाइक सवार दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर थाने लाया गया है. जहां पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

पुलिस मामले की जांच में जुटी

एसडीपीओ ने बताया कि पकड़े गए लॉटरी कारोबारी पाकुड़ सदर प्रखंड के मनीरामपुर गांव के फेकारुल शेख और हसीद अंसारी है. उन्होंने बताया कि लॉटरी कहां से लाया जा रहा था और किसे सप्लाई करने की योजना थी पुलिस इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है.एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 420 एवं 7(3) लॉटरी रेगुलशन एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत भेज दिया गया है.

नगर थाना प्रभारी के नेतृत्व में की गई कार्रवाई

छापेमारी अभियान का नेतृत्व प्रशिक्षु डीएसपी सह नगर थाना प्रभारी अजय आर्यन ने किया, जबकि प्राथमिकी सहायक अवर निरीक्षक अनिल कुमार सिंह के लिखित बयान पर की गई है. एसडीपीओ ने बताया की जब्त की गई अवैध लॉटरी का बाजार मूल्य लगभग 70 लाख रुपए है.

ये भी पढ़ें-

Pakur News: पाकुड़ में अवैध लॉटरी टिकट के साथ दो गिरफ्तार, इनाम का लालच देकर ग्रामीणों से ठगी

धड़ल्ले से चल रहा अवैध लॉटरी का धंधा, हर दिन होता है 80-90 लाख रुपए का कारोबार

Dumka Police Action: दुमका में अवैध लॉटरी कारोबार का भंडाभोड़, पुलिस ने छह लोगों को किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में लॉटरी टिकट जब्त

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.