प्रयागराज : इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी में छात्रों को सुविधा देने के लिए नई व्यवस्था शुरू की जा रही है. जिसके तहत यूनिवर्सिटी प्रशासन की तरफ से दो बसें खरीदी गई हैं. इन दोनों बसों को शहर के अलग अलग दो रूटों से चलाया जाएगा. जिसके जरिये विश्वविद्यालय की शिक्षिकाएं और छात्राएं यूनिवर्सिटी तक आ जा सकेंगी. यह जानकारी यूनिवर्सिटी की पीआरओ प्रोफेसर जया कपूर ने दी है.
विश्वविद्यालय की पीआरओ प्रो जया कपूर ने बताया कि इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी की छात्राओं और महिला शिक्षिकाओं को सुविधा देने के लिए दो बसें खरीदी गई हैं. छात्राओं के हित को देखते हुए बस सेवा शुरू की गई है. बसों को शहर के दो अलग अलग रूटों पर चलाया जाएगा. इन बस सेवा का लाभ विश्वविद्यालय की छात्राओं और महिला शिक्षिकाओं को मिलेगा. बस से यूनिवर्सिटी तक आने जाने के लिए मासिक पास जारी किए जाएंगे.
प्रो. जया कपूर ने बताया कि वीसी प्रो. संगीता श्रीवास्तव के निर्देश में यह बस सेवा शुरू की जा रही है. जल्द ही रूटों का निर्धारण करने के बाद बस सेवा की शुरूआत कर दी जाएगी. रूट और पास के रेट तय करने की प्रक्रिया चल रही है. विश्वविद्यालय प्रशासन से हरी झंडी मिलते ही विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी. हालांकि दोनों बसें विश्वविद्यालय परिसर में पहुंच चुकी हैं.