ETV Bharat / state

ऑनलाइन गेम में दो भाइयों ने गवांए 6.59 लाख, इराक में नौकरी कर रहे पिता ने मकान बनाने के लिए किए थे जमा - Lost lakhs in online games - LOST LAKHS IN ONLINE GAMES

कुशीनगर में ऑनलाइन गेम के चक्कर में दो भाइयों ने 6 लाख से ज्यादा गंवाए, यूपीआई आईडी बनाकर माता-पिता के अकाउंट कर दिए खाली

Etv Bharat
बच्चों को ऑनलाइन गेम खेलने से रोकें (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 6, 2024, 8:58 PM IST

कुशीनगर: अगर आपके बच्चे भी ऑनलाइन गेमिंग का शौकिन है तो सावधान हो जाइए. कुशीनगर में 7वीं और 8वीं में पढ़ने वाले दो भाइयों ने ऑनलाइन गेम में अपने माता पिता के 6.59 लाख गंवा दिए. ये दोनों बच्चे पिछले चार महीने से यूपीआई आईडी बनाकर ऑनलाइन गेम खेल रहे थे. मजदूर पिता चंद्रशेखर सिंह इराक में नौकरी कर ये रकम मकान बनाने के लिए जुटाए थे. गढ़ी कमाई के लाखों रुपये अकाउंट से खाली हो जाने के बाद अब माता पिता परेशान हैं.

बता दें कि, पीड़ित चंद्रशेखर सिंह अपने 11 और 13 साल के दो बच्चों और पत्नी के साथ खड़ा नगर के वार्ड नंबर 11 में रहते हैं. 6 साल इराक में रहकर चंद्रशेखर सिंह ने कुछ पैसे इकठ्ठा कर खाते में रखे. जिससे वह मकान बना रहे थे. शनिवार को जब पैसा निकालने पहुंचे तो खाते से पैसे गायब मिले. जिसके बाद दंपति के होश उड़ गए. बच्चों से पूछताछ की तो उन्होंने खाते से साइबर ठगों द्वारा साढ़े छह लाख रूपये उड़ाए जाने का शक जाहिर किया. जिसके बाद पुलिस में शिकायत की गई लेकिन जब जांच की गई तो पता चला कि, बच्चों ने यूपीआई आईडी बनाकर अपने माता-पिता के खाते में रखे पैसे को गेम खेलकर उड़ा दिया है.

ऑनलाइन गेम के लत में पड़कर पिता के अकाउंट कर दिए खाली (Video Credit; ETV Bharat)

चन्द्रशेखर सिंह ने शनिवार की शाम खड्डा पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया था कि, उनका और उनकी पत्नी शीला देवी का खाता खड्डा के भारतीय स्टेट बैंक में हैं. शनिवार को वह बैंक से पैसा निकालने पहुंचा तो उनके खाते में पैसा ही नहीं था, जब उन्होंने अपनी और पत्नी के खाते का विवरण निकलवाया तो पता चला कि उनके खाते से 4,20,355 रूपये और उनकी पत्नी के खाते से 2,39,035 रूपये गायब थे. यह भी जानकारी मिली की कई बार आनलाइन कटौती हुई है. रविवार को जब बच्चों से कड़ाई से पूछताछ हुई तो बच्चों ने बताया कि यूपीआई आईडी बनाकर गेम खेलने में पैसे कटे हैं. यह सुनकर दंपति हैरान रह गए.

यह भी पढ़ें: UP पुलिस का सिपाही ऑनलाइन गेम में 15 लाख हारा, SP से मांगा 500- 500 रुपए चंदा; दी जान देने की धमकी, VIDEO - Constable video goes viral

कुशीनगर: अगर आपके बच्चे भी ऑनलाइन गेमिंग का शौकिन है तो सावधान हो जाइए. कुशीनगर में 7वीं और 8वीं में पढ़ने वाले दो भाइयों ने ऑनलाइन गेम में अपने माता पिता के 6.59 लाख गंवा दिए. ये दोनों बच्चे पिछले चार महीने से यूपीआई आईडी बनाकर ऑनलाइन गेम खेल रहे थे. मजदूर पिता चंद्रशेखर सिंह इराक में नौकरी कर ये रकम मकान बनाने के लिए जुटाए थे. गढ़ी कमाई के लाखों रुपये अकाउंट से खाली हो जाने के बाद अब माता पिता परेशान हैं.

बता दें कि, पीड़ित चंद्रशेखर सिंह अपने 11 और 13 साल के दो बच्चों और पत्नी के साथ खड़ा नगर के वार्ड नंबर 11 में रहते हैं. 6 साल इराक में रहकर चंद्रशेखर सिंह ने कुछ पैसे इकठ्ठा कर खाते में रखे. जिससे वह मकान बना रहे थे. शनिवार को जब पैसा निकालने पहुंचे तो खाते से पैसे गायब मिले. जिसके बाद दंपति के होश उड़ गए. बच्चों से पूछताछ की तो उन्होंने खाते से साइबर ठगों द्वारा साढ़े छह लाख रूपये उड़ाए जाने का शक जाहिर किया. जिसके बाद पुलिस में शिकायत की गई लेकिन जब जांच की गई तो पता चला कि, बच्चों ने यूपीआई आईडी बनाकर अपने माता-पिता के खाते में रखे पैसे को गेम खेलकर उड़ा दिया है.

ऑनलाइन गेम के लत में पड़कर पिता के अकाउंट कर दिए खाली (Video Credit; ETV Bharat)

चन्द्रशेखर सिंह ने शनिवार की शाम खड्डा पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया था कि, उनका और उनकी पत्नी शीला देवी का खाता खड्डा के भारतीय स्टेट बैंक में हैं. शनिवार को वह बैंक से पैसा निकालने पहुंचा तो उनके खाते में पैसा ही नहीं था, जब उन्होंने अपनी और पत्नी के खाते का विवरण निकलवाया तो पता चला कि उनके खाते से 4,20,355 रूपये और उनकी पत्नी के खाते से 2,39,035 रूपये गायब थे. यह भी जानकारी मिली की कई बार आनलाइन कटौती हुई है. रविवार को जब बच्चों से कड़ाई से पूछताछ हुई तो बच्चों ने बताया कि यूपीआई आईडी बनाकर गेम खेलने में पैसे कटे हैं. यह सुनकर दंपति हैरान रह गए.

यह भी पढ़ें: UP पुलिस का सिपाही ऑनलाइन गेम में 15 लाख हारा, SP से मांगा 500- 500 रुपए चंदा; दी जान देने की धमकी, VIDEO - Constable video goes viral

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.