अमेठी: जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया. अमृत सरोवर में नहाने गए दो सगे भाइयों डूब गए. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस घंटों से एनडीआरएफ टीम और गोताखोर की प्रतीक्षा कर रही है. अभी तक प्रशाशन द्वारा पानी में डूबे बच्चों को ढूढने की कोई खास पहल नहीं हुई है.
जानकारी के मुताबिक, कटरा हुलासी गांव में निर्मित अमृत सरोवर के पास इसी गांव के जितेंद्र तिवारी के बेटे आयुष तिवारी (10) और सुदीप तिवारी (14) खेल रहे थे. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक खेलते खेलते बड़ा भाई सुदीप सरोवर में नहाने चला गया. नहाने के दौरान वह गहरे पानी में डूबने लगा. इस पर छोटा भाई बचाने सरोवर में गया और वह भी डूब गया. आस पास के लोग बच्चे को डूबते देख एकत्र हो गए.
फिलहाल तब तक दोनों बच्चे डूब गए. ग्रामीणों ने सरोवर में डूबे बच्चों को काफी खोजने का प्रयास किए. सफलता न मिलने पर ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंच कर एनडीआरएफ और गोताखोरों को सूचना दिया. उधर घटना की खबर मिलते ही आस पास के गांवों के लोग एकत्र हो गए. सरोवर में बच्चों की डूबने की खबर से परिजनों में हड़कंप मच गया है. बच्चों के माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल है. एसएचओ अमेठी कृष्ण मोहन सिंह ने बताया कि अमृत सरोवर में दो बच्चों के डूबने की सूचना मिली है. एनडीआरएफ और गोताखोरों टीम को सूचना भेजी गई है. राहत और बचाव के अन्य उपाय भी किए जा रहे हैं.
सीओ लल्लन सिंह ने बताया कि दोनो बच्चों का शव अमृत सरोवर से गोताखोरों की मदद से निकाला गया. पुलिस टीम ने दोनों बच्चों को तत्काल अमेठी सीएचसी ले गई. जहां चिकित्सकों ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया. पुलिस मामले में विधिक कार्यवाही कर रही है.