सीतापुर : सरायन नदी में नहाने गए पांच बच्चों में एक बच्चा डूबने लगा तो उसे बचाने के प्रयास में दो सगे भाई गहरे पानी में उतर गए, लेकिन वे भी डूब गए. साथ गए बच्चों ने भाग कर गांव पहुंचे और परिजनों को सूचना दी. नदी पर पहुंचे ग्रामीणों ने किसी तरह तीनों बच्चों को बाहर निकाला और जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन वहां डाॅक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया.
जानकारी के अनुसार महोली कोतवाली इलाके के गुजिया निवासी महेंद्र बाजपेई के बेटे कान्हा (12) व मोहन (10) गर्मियों की छुट्टियों में अपने नाना रामसरन के घर रायपुर गांव आए थे. सोमवार को यह दोनों भाई अपने ममेरे भाई विवेक (13) पुत्र रामशंकर, रवि (15) पुत्र रामशंकर तथा प्रशांत (14) पुत्र जयशंकर के साथ सरायन नदी के महादेवा घाट पर नहाने चले गए. सभी बच्चे पानी में नहा रहे थे. तभी विवेक गहरे पानी में डूबने लगा. विवेक को डूबता देख उसे बचाने के लिए कान्हा व मोहन आगे बढ़े, लेकिन वह भी डूबने लगे. तीनों को डूबता देख रवि और प्रशांत गांव भागकर पहुंचे और लोगों को इसकी जानकारी दी.
सूचना पाकर कई ग्रामीण नदी की तरफ दौड़े और बच्चों को निकालने के लिए नदी में छलांग लगा दी. राजेंद्र पुत्र गोकरन ने बड़ी मशक्कत के बाद डूब रहे तीनों बच्चों को गहरे पानी से बाहर निकाला. इसके परिजन आननफानन तीनों बच्चों को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने तीनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया. तीनों बच्चों की मौत की खबर से रायपुर के ग्रामीण स्तब्ध रह गए. वहीं रामसरन के परिवार में मातम का माहौल है.
यह भी पढ़ें : सीतापुर: नमामि गंगे योजना से होगा सरायन नदी का कायाकल्प