ETV Bharat / state

नदी में डूब रहे मामा के बेटे को बचाने में दो सगे भाई भी डूबे, तीन बच्चों की मौत - Three child drown in Sarayan river

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 3, 2024, 10:25 PM IST

सीतापुर में कमलापुर थाना क्षेत्र के रायपुर गांव (Three Child Drown in Sarayan River) के तीन बच्चे सोमवार को सरायन नदी में डूब गए. इन बच्चों दो सगे भाई थे. एक साथ तीन बच्चों की मौत से गांव में मातम का माहौल है.

सरायन नदी में तीन बच्चे डूबे.
सरायन नदी में तीन बच्चे डूबे. (Photo Credit-Etv Bharat)

सीतापुर में सरायन नदी में तीन बच्चे डूबे. (Video Credit-Etv Bharat)

सीतापुर : सरायन नदी में नहाने गए पांच बच्चों में एक बच्चा डूबने लगा तो उसे बचाने के प्रयास में दो सगे भाई गहरे पानी में उतर गए, लेकिन वे भी डूब गए. साथ गए बच्चों ने भाग कर गांव पहुंचे और परिजनों को सूचना दी. नदी पर पहुंचे ग्रामीणों ने किसी तरह तीनों बच्चों को बाहर निकाला और जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन वहां डाॅक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया.

जानकारी के अनुसार महोली कोतवाली इलाके के गुजिया निवासी महेंद्र बाजपेई के बेटे कान्हा (12) व मोहन (10) गर्मियों की छुट्टियों में अपने नाना रामसरन के घर रायपुर गांव आए थे. सोमवार को यह दोनों भाई अपने ममेरे भाई विवेक (13) पुत्र रामशंकर, रवि (15) पुत्र रामशंकर तथा प्रशांत (14) पुत्र जयशंकर के साथ सरायन नदी के महादेवा घाट पर नहाने चले गए. सभी बच्चे पानी में नहा रहे थे. तभी विवेक गहरे पानी में डूबने लगा. विवेक को डूबता देख उसे बचाने के लिए कान्हा व मोहन आगे बढ़े, लेकिन वह भी डूबने लगे. तीनों को डूबता देख रवि और प्रशांत गांव भागकर पहुंचे और लोगों को इसकी जानकारी दी.

सूचना पाकर कई ग्रामीण नदी की तरफ दौड़े और बच्चों को निकालने के लिए नदी में छलांग लगा दी. राजेंद्र पुत्र गोकरन ने बड़ी मशक्कत के बाद डूब रहे तीनों बच्चों को गहरे पानी से बाहर निकाला. इसके परिजन आननफानन तीनों बच्चों को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने तीनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया. तीनों बच्चों की मौत की खबर से रायपुर के ग्रामीण स्तब्ध रह गए. वहीं रामसरन के परिवार में मातम का माहौल है.

यह भी पढ़ें : सीतापुर: नमामि गंगे योजना से होगा सरायन नदी का कायाकल्प

यह भी पढ़ें : सीतापुर की नदी में उतराते मिले 100 से अधिक गोवंश के शव, हिन्दू संगठनों का विरोध-प्रदर्शन

सीतापुर में सरायन नदी में तीन बच्चे डूबे. (Video Credit-Etv Bharat)

सीतापुर : सरायन नदी में नहाने गए पांच बच्चों में एक बच्चा डूबने लगा तो उसे बचाने के प्रयास में दो सगे भाई गहरे पानी में उतर गए, लेकिन वे भी डूब गए. साथ गए बच्चों ने भाग कर गांव पहुंचे और परिजनों को सूचना दी. नदी पर पहुंचे ग्रामीणों ने किसी तरह तीनों बच्चों को बाहर निकाला और जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन वहां डाॅक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया.

जानकारी के अनुसार महोली कोतवाली इलाके के गुजिया निवासी महेंद्र बाजपेई के बेटे कान्हा (12) व मोहन (10) गर्मियों की छुट्टियों में अपने नाना रामसरन के घर रायपुर गांव आए थे. सोमवार को यह दोनों भाई अपने ममेरे भाई विवेक (13) पुत्र रामशंकर, रवि (15) पुत्र रामशंकर तथा प्रशांत (14) पुत्र जयशंकर के साथ सरायन नदी के महादेवा घाट पर नहाने चले गए. सभी बच्चे पानी में नहा रहे थे. तभी विवेक गहरे पानी में डूबने लगा. विवेक को डूबता देख उसे बचाने के लिए कान्हा व मोहन आगे बढ़े, लेकिन वह भी डूबने लगे. तीनों को डूबता देख रवि और प्रशांत गांव भागकर पहुंचे और लोगों को इसकी जानकारी दी.

सूचना पाकर कई ग्रामीण नदी की तरफ दौड़े और बच्चों को निकालने के लिए नदी में छलांग लगा दी. राजेंद्र पुत्र गोकरन ने बड़ी मशक्कत के बाद डूब रहे तीनों बच्चों को गहरे पानी से बाहर निकाला. इसके परिजन आननफानन तीनों बच्चों को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने तीनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया. तीनों बच्चों की मौत की खबर से रायपुर के ग्रामीण स्तब्ध रह गए. वहीं रामसरन के परिवार में मातम का माहौल है.

यह भी पढ़ें : सीतापुर: नमामि गंगे योजना से होगा सरायन नदी का कायाकल्प

यह भी पढ़ें : सीतापुर की नदी में उतराते मिले 100 से अधिक गोवंश के शव, हिन्दू संगठनों का विरोध-प्रदर्शन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.