नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के खजूरी खास इलाके में गुरुवार शाम बड़ा हादसा सामने आया. यहां अपनी मां के साथ दुकान से लौट रही ढाई साल की मासूम बच्ची की नाले में डूबने से मौत हो गई. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है और लापरवाही से मौत का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
मृतक की पहचान अलीशा के रूप में की गई है और वह परिवार के साथ खजूरी खास इलाके में रहती थी. उसकी मां का नाम गुलशन व पिता का नाम मुस्तकीम है. साथ ही उसकी एक बहन भी है. बच्ची की मां ने बताया कि गुरुवार शाम के समय वह अपने घर के पास की दुकान से चावल लेकर घर आ रही थी. इस दौरान एक बच्चा उसकी गोद में था और अलीशा ने हाथ पकड़ रखा था. इस दौरान अलीशा का हाथ अचानक उसके हाथ से छूट गया और वह फिसलकर नाले में गिर गई. नाला लगभग चार फुट चौड़ा और छह फुट गहरा बताया जा जा रहा है.
सरकार पर लगाया आरोप: सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची स्थानीय लोगों की मदद से बच्ची को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. हादसे के बाद इलाके के लोगों में रोष है. उनका कहना है कि इलाके के नाले ढका नहीं गया है, जिसके चलते यह हादसा हुआ. उन्होंने कहा कि पहले भी ऐसे हादसे हो चुके हैं, लेकिन उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है.
सरकार से मिलनी चाहिए मदद: वहीं इस हादसे को लेकर दिल्ली नगर निगम में नेता विपक्ष राजा इकबाल सिंह ने कहा कि निगम में आम आदमी पार्टी की सरकार आने के बाद लगातार भ्रष्टाचार बढ़ता ही जा रहा है. करीब 30 लोगों की जान दिल्ली नगर निगम और आप सरकार के भ्रष्टाचार और लापरवाही की वजह से जा चुकी है. इस हादसे के लिए आप सरकार जिम्मेदार है. सरकार को पीड़ित परिवार की एक करोड़ रुपये की मदद करनी चाहिए.
पहले भी हो चुका है हादसा: इससे पहले भी दिल्ली के अलीपुर थाना के अंतर्गत अकबरपुर इलाके में ऐसा ही मामला सामने आया था, जिसमें पांच वर्षीय बच्ची की नाले में डूबने से मौत हो गई थी. परिवार ने आरोप लगाया था कि नाले में डूबकर बच्ची की मौत की घटना, हादसा नहीं बल्कि पीडब्ल्यूडी विभाग की लापरवाही है क्योंकि यह नाला कई वर्षों से खुला है.
यह भी पढ़ें- नवरात्रि के पहले दिन कालकाजी मंदिर में हादसा, एक शख्स की मौत, 6 लोग घायल
ऐसे हुआ हादसा: पीड़ित परिवार ने बताया था कि वो अपने खेत में काम करने के लिए गया था, जहां उनके चार बच्चे भी खेल रहे थे. कुछ दूर से बच्चे खेल कर वापस आ गए, लेकिन उनकी बच्ची मुस्कान वापस नहीं आई. मुस्कान को ढूंढने के लिए परिवार ने कई घंटे प्रयास किया, लेकिन जब वह नहीं मिली तो परिवार ने खेत के पास खुले पड़े पीडब्ल्यूडी के नाले में लाठी से कई बार पानी को खंगाला, जिसके बाद बच्ची का शव ऊपर आ गया. घटना अगस्त में घटी थी.
यह भी पढ़ें- नोएडा: ट्राला ने दो चचेरे भाइयों को कुचला, दोनों की मौत से परिवार में मचा कोहराम