ETV Bharat / state

दिनदहाड़े ATM मशीन से छेड़खानी करके नकदी चोरी करने वाले दो शातिर गिरफ्तार - Attempt to ATM Robbery

ATM thief arrested, जयपुर पुलिस ने एटीएम मशीन से छेड़खानी करके नकदी चोरी करने वाले दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. आरोपी कई राज्यों में जाकर वारदातों को अंजाम दे चुके हैं.

ATM मशीन से छेड़खानी करके नकदी चोरी
ATM मशीन से छेड़खानी करके नकदी चोरी (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 11, 2024, 9:45 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर की नाहरगढ़ रोड थाना पुलिस ने दिनदहाड़े एटीएम मशीन से छेड़खानी करके नकदी चोरी करने वाले दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गुरुवार को पुलिस ने गैंग के सदस्य मेवात हरियाणा निवासी आरोपी साकिर हुसैन और मुन्फेद उर्फ कोड़ाजमील को गिरफ्तार किया है. आरोपी राजस्थान, हरियाणा, मध्य प्रदेश में कई जगह एटीएम मशीनों से नकदी चोरी करने की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. आरोपियों के कब्जे से वारदात के उपयोग में लिए जाने वाले उपकरण बरामद किए गए हैं.

कई राज्यों में दे चुके चोरी की वारदातों को अंजाम : डीसीपी नॉर्थ राशि डोगरा के मुताबिक नाहरगढ़ रोड थाना पुलिस ने जयपुर शहर में एटीएम से नकदी चोरी की घटना का मौका मुआयना करके घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो के फुटेज खंगाले. आरोपियों के आने-जाने वाले रास्तों पर निगरानी करके दो चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. दोनों आरोपी मेवात हरियाणा के रहने वाले हैं. आरोपी स्मैक का नशा करने के आदि हैं. अपने गांव से जयपुर आते थे और होटल में कमरा लेकर रुकते थे, फिर दुपहिया वाहन किराए पर लेकर जयपुर शहर में बैंक एटीएम की रेकी करते थे. दिन के समय एटीएम मशीन से लोहे के उपकरणों का उपयोग करके छेड़छाड़ करके चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. इसके बाद अपने गांव भाग जाते थे. आरोपी राजस्थान, हरियाणा, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश में कई जगह पर चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं.

पढ़ें. पुलिस ने गिरफ्तार तीन बदमाशों की कराई परेड, कोल्ड ड्रिंक रेट को लेकर दुकानदार पर किया था हमला - Accused Paraded on streets

पुलिस के मुताबिक 30 जून 2024 को नाहरगढ़ रोड थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि दीनानाथ जी की गली चांदपोल शाखा में स्थित बैंक एटीएम मशीन से दो अज्ञात लोगों ने नकदी निकालने की कोशिश की. एटीएम के मेन शटर और मशीन से पैसे निकालने वाली जगह कुछ उपकरण डालकर शटर को तोड़ने की कोशिश की गई, जिसके कारण एटीएम मशीन खराब हो गई. एटीएम पर लगे सीसीटीवी फुटेज में दो व्यक्ति एटीएम से तोड़फोड़ और मशीन को खोलने की कोशिश करते हुए नजर आए. 30 जून 2024 को दो बार एटीएम मशीन से तोड़फोड़ करने की कोशिश की गई. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए स्पेशल टीम का गठन किया. मुखबिर की सूचना पर तकनीकी सहायता से दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई है.

जयपुर. राजधानी जयपुर की नाहरगढ़ रोड थाना पुलिस ने दिनदहाड़े एटीएम मशीन से छेड़खानी करके नकदी चोरी करने वाले दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गुरुवार को पुलिस ने गैंग के सदस्य मेवात हरियाणा निवासी आरोपी साकिर हुसैन और मुन्फेद उर्फ कोड़ाजमील को गिरफ्तार किया है. आरोपी राजस्थान, हरियाणा, मध्य प्रदेश में कई जगह एटीएम मशीनों से नकदी चोरी करने की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. आरोपियों के कब्जे से वारदात के उपयोग में लिए जाने वाले उपकरण बरामद किए गए हैं.

कई राज्यों में दे चुके चोरी की वारदातों को अंजाम : डीसीपी नॉर्थ राशि डोगरा के मुताबिक नाहरगढ़ रोड थाना पुलिस ने जयपुर शहर में एटीएम से नकदी चोरी की घटना का मौका मुआयना करके घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो के फुटेज खंगाले. आरोपियों के आने-जाने वाले रास्तों पर निगरानी करके दो चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. दोनों आरोपी मेवात हरियाणा के रहने वाले हैं. आरोपी स्मैक का नशा करने के आदि हैं. अपने गांव से जयपुर आते थे और होटल में कमरा लेकर रुकते थे, फिर दुपहिया वाहन किराए पर लेकर जयपुर शहर में बैंक एटीएम की रेकी करते थे. दिन के समय एटीएम मशीन से लोहे के उपकरणों का उपयोग करके छेड़छाड़ करके चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. इसके बाद अपने गांव भाग जाते थे. आरोपी राजस्थान, हरियाणा, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश में कई जगह पर चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं.

पढ़ें. पुलिस ने गिरफ्तार तीन बदमाशों की कराई परेड, कोल्ड ड्रिंक रेट को लेकर दुकानदार पर किया था हमला - Accused Paraded on streets

पुलिस के मुताबिक 30 जून 2024 को नाहरगढ़ रोड थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि दीनानाथ जी की गली चांदपोल शाखा में स्थित बैंक एटीएम मशीन से दो अज्ञात लोगों ने नकदी निकालने की कोशिश की. एटीएम के मेन शटर और मशीन से पैसे निकालने वाली जगह कुछ उपकरण डालकर शटर को तोड़ने की कोशिश की गई, जिसके कारण एटीएम मशीन खराब हो गई. एटीएम पर लगे सीसीटीवी फुटेज में दो व्यक्ति एटीएम से तोड़फोड़ और मशीन को खोलने की कोशिश करते हुए नजर आए. 30 जून 2024 को दो बार एटीएम मशीन से तोड़फोड़ करने की कोशिश की गई. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए स्पेशल टीम का गठन किया. मुखबिर की सूचना पर तकनीकी सहायता से दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.