ETV Bharat / state

राह चलते लोगों से मोबाइल लूटने वाली गैंग के दो आरोपी गिरफ्तार, 22 महंगे फोन बरामद

जयपुर में राह चलते लोगों से मोबाइल लूटने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके पास से महंगे मोबाइल फोन और बाइक जब्त की है.

Two Accused of Mobile Loot Case arrested in Jaipur
Two Accused of Mobile Loot Case arrested in Jaipur
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 31, 2024, 6:20 AM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर की ब्रह्मपुरी थाना पुलिस ने राह चलते लोगों से मोबाइल लूटने वाली गैंग का पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने मोबाइल लूट के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से 22 महंगे मोबाइल फोन और वारदात के उपयोग में ली गई बाइक बरामद की गई है. आरोपियों से पूछताछ में करीब 100 मोबाइल लूटने और चोरी करने की वारदातों का खुलासा हुआ है.

डीसीपी नॉर्थ राशि डोगरा के मुताबिक 13 जनवरी को पीड़ित विक्रम मीणा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि 5 जनवरी को काम करके शाम को कूकस से चुंगी पर आया था. पैदल रामगढ़ मोड़ की तरफ जा रहा था, इस दौरान अचानक एक बाइक पर दो लड़के आए और बाइक को अड़ाकार धक्का-मुक्की करने लग गए. इस बीच दोनों लड़के मोबाइल फोन लेकर भाग गए. पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू की.

पढे़ं. युवती ने पर्स नहीं छोड़ा तो 60 फीट तक घसीटता ले गया बदमाश, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

200 से 300 सीसीटीवी कैमरो के फुटेज चेक किए : जयपुर शहर में राह चलते लोगों के साथ मोबाइल लूटने की बढ़ती वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए एडिशनल डीसीपी नॉर्थ बृजेंद्र सिंह भाटी और एसीपी आमेर आदित्य पूनिया के निर्देशन में ब्रह्मपुरी थाना अधिकारी राजेंद्र कुमार गोदारा के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया. पुलिस की स्पेशल टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो के फुटेज खंगाले. मोटरसाइकिल के हुलिए के आधार पर करीब 200 से 300 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चेक किए गए और बदमाशों के बारे में सूचना एकत्रित की गई.

हुलिया के आधार पर संदिग्ध बदमाशों पर निगरानी रखी गई. पुलिस ने इसके आधार पर गलता गेट निवासी आरोपी सोहेल खान और मोहम्मद अनीस को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी राह चलते लोगो को बातों में उलझाकर झगड़ा करने का नाटक करके वारदात को अंजाम देते थे. आरोपियों के कब्जे से 22 महंगे एंड्राइड मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं, जिसमे एक डेढ़ लाख रुपए का आईफोन भी है. वारदात के उपयोग में ली गई बाइक को भी जब्त किया गया है. अन्य मोबाइल लूट की वारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही है.

पढ़ें. महिला से लूट के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, 40 से अधिक सीसीटीवी खंगाले

वारदात का तरीका : आरोपी राह चलते लोगों के पास कीमती सामान देखकर हल्के से मोटरसाइकिल अड़ा देते थे और फिर उस व्यक्ति से झगड़ा करने का नाटक करते थे. बातों में उलझाकर जेब में रखा मोबाइल या अन्य कीमती सामान को छीनकर भाग जाते थे. आरोपी स्मैक का नशा करने के आदी हैं. नशे की पूर्ति के लिए वारदातों को अंजाम देते थे. आरोपियों ने जयपुर के ब्रह्मपुरी, गलता गेट, सुभाष चौक, रामगंज, माणक चौक समेत अन्य इलाकों से करीब 100 मोबाइल लूटने की वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है.

जयपुर. राजधानी जयपुर की ब्रह्मपुरी थाना पुलिस ने राह चलते लोगों से मोबाइल लूटने वाली गैंग का पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने मोबाइल लूट के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से 22 महंगे मोबाइल फोन और वारदात के उपयोग में ली गई बाइक बरामद की गई है. आरोपियों से पूछताछ में करीब 100 मोबाइल लूटने और चोरी करने की वारदातों का खुलासा हुआ है.

डीसीपी नॉर्थ राशि डोगरा के मुताबिक 13 जनवरी को पीड़ित विक्रम मीणा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि 5 जनवरी को काम करके शाम को कूकस से चुंगी पर आया था. पैदल रामगढ़ मोड़ की तरफ जा रहा था, इस दौरान अचानक एक बाइक पर दो लड़के आए और बाइक को अड़ाकार धक्का-मुक्की करने लग गए. इस बीच दोनों लड़के मोबाइल फोन लेकर भाग गए. पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू की.

पढे़ं. युवती ने पर्स नहीं छोड़ा तो 60 फीट तक घसीटता ले गया बदमाश, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

200 से 300 सीसीटीवी कैमरो के फुटेज चेक किए : जयपुर शहर में राह चलते लोगों के साथ मोबाइल लूटने की बढ़ती वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए एडिशनल डीसीपी नॉर्थ बृजेंद्र सिंह भाटी और एसीपी आमेर आदित्य पूनिया के निर्देशन में ब्रह्मपुरी थाना अधिकारी राजेंद्र कुमार गोदारा के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया. पुलिस की स्पेशल टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो के फुटेज खंगाले. मोटरसाइकिल के हुलिए के आधार पर करीब 200 से 300 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चेक किए गए और बदमाशों के बारे में सूचना एकत्रित की गई.

हुलिया के आधार पर संदिग्ध बदमाशों पर निगरानी रखी गई. पुलिस ने इसके आधार पर गलता गेट निवासी आरोपी सोहेल खान और मोहम्मद अनीस को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी राह चलते लोगो को बातों में उलझाकर झगड़ा करने का नाटक करके वारदात को अंजाम देते थे. आरोपियों के कब्जे से 22 महंगे एंड्राइड मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं, जिसमे एक डेढ़ लाख रुपए का आईफोन भी है. वारदात के उपयोग में ली गई बाइक को भी जब्त किया गया है. अन्य मोबाइल लूट की वारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही है.

पढ़ें. महिला से लूट के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, 40 से अधिक सीसीटीवी खंगाले

वारदात का तरीका : आरोपी राह चलते लोगों के पास कीमती सामान देखकर हल्के से मोटरसाइकिल अड़ा देते थे और फिर उस व्यक्ति से झगड़ा करने का नाटक करते थे. बातों में उलझाकर जेब में रखा मोबाइल या अन्य कीमती सामान को छीनकर भाग जाते थे. आरोपी स्मैक का नशा करने के आदी हैं. नशे की पूर्ति के लिए वारदातों को अंजाम देते थे. आरोपियों ने जयपुर के ब्रह्मपुरी, गलता गेट, सुभाष चौक, रामगंज, माणक चौक समेत अन्य इलाकों से करीब 100 मोबाइल लूटने की वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.