ETV Bharat / state

कांस्टेबल हत्या मामले में दो आरोपियों को कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा - Delhi constable hit and drag case - DELHI CONSTABLE HIT AND DRAG CASE

Delhi constable hit and drag case: तीस हजारी कोर्ट ने दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल को टक्कर मारने और घसीटने के मामले में दो आरोपियों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. दोनों घटना को अंजाम देने के बाद हिमाचल प्रदेश भाग गए थे.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 3, 2024, 6:22 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने नांगलोई में पुलिस कांस्टेबल की घसीट कर हुई मौत के मामले के दो आरोपियों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. कोर्ट ने इस घटना में गाड़ी के ड्राइवर धर्मेंद्र और रजनीश ऊर्फ सीटू को न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया. दिल्ली पुलिस ने ड्राइवर धर्मेंद्र को 1 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था, जबकि रजनीश को 30 सितंबर को गिरफ्तार किया था.

29 सितंबर की सुबह नांगलोई में तेज रफ्तार कार ने दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल संदीप को घसीटते हुए करीब दस मीटर तक ले गया और उसके बाद आरोपी भाग गए. दिल्ली पुलिस की ओर से कोर्ट को बताया गया कि रजनीश उस कार में बैठा था, जिससे घसीटकर पुलिसकर्मी की हत्या की गई. घटना के बाद आरोपी अपने दोस्त से मिलने हिमाचल प्रदेश के पोंटा साहिब गए थे.

घटना के वक्त ड्यूटी पर था कांस्टेबलः जानकारी के अनुसार, घटना वाले दिन संदीप सादी वर्दी में अपनी ड्यूटी के दौरान देखा कि एक कार काफी तेज रफ्तार से लापरवाही से चलाई जा रही थी. संदीप ने ड्राईवर को कार ठीक से चलाने को कहा और आगे निकल गए. इसके बाद पीछे से कार तेज रफ्तार में आई और संदीप की बाइक को टक्कर मारते हुए निकल गई. करीब दस मीटर तक कार ने संदीप को घसीटा. इसी दौरान दूसरी कार से उसकी टक्कर हो गई. बुरी तरह से घायल कांस्टेबल को पास के सोनिया अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बालाजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ें- सोनम वांगचुक की याचिका को दिल्ली हाईकोर्ट ने किया निस्तारित, जानें पूरा मामला

नई दिल्ली: दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने नांगलोई में पुलिस कांस्टेबल की घसीट कर हुई मौत के मामले के दो आरोपियों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. कोर्ट ने इस घटना में गाड़ी के ड्राइवर धर्मेंद्र और रजनीश ऊर्फ सीटू को न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया. दिल्ली पुलिस ने ड्राइवर धर्मेंद्र को 1 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था, जबकि रजनीश को 30 सितंबर को गिरफ्तार किया था.

29 सितंबर की सुबह नांगलोई में तेज रफ्तार कार ने दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल संदीप को घसीटते हुए करीब दस मीटर तक ले गया और उसके बाद आरोपी भाग गए. दिल्ली पुलिस की ओर से कोर्ट को बताया गया कि रजनीश उस कार में बैठा था, जिससे घसीटकर पुलिसकर्मी की हत्या की गई. घटना के बाद आरोपी अपने दोस्त से मिलने हिमाचल प्रदेश के पोंटा साहिब गए थे.

घटना के वक्त ड्यूटी पर था कांस्टेबलः जानकारी के अनुसार, घटना वाले दिन संदीप सादी वर्दी में अपनी ड्यूटी के दौरान देखा कि एक कार काफी तेज रफ्तार से लापरवाही से चलाई जा रही थी. संदीप ने ड्राईवर को कार ठीक से चलाने को कहा और आगे निकल गए. इसके बाद पीछे से कार तेज रफ्तार में आई और संदीप की बाइक को टक्कर मारते हुए निकल गई. करीब दस मीटर तक कार ने संदीप को घसीटा. इसी दौरान दूसरी कार से उसकी टक्कर हो गई. बुरी तरह से घायल कांस्टेबल को पास के सोनिया अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बालाजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ें- सोनम वांगचुक की याचिका को दिल्ली हाईकोर्ट ने किया निस्तारित, जानें पूरा मामला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.