दुर्ग: जिले हत्या के मामले में एक महिला और उसके मित्र का पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. महिला ने अपने पुरुष मित्र के साथ मिलकर दिसंबर माह में अपने पति की हत्या कर दी थी. मामले में जांच के दौरान पुलिस ने मृतक की पत्नी से पूछताछ की. महिला ने अपना अपराध कबूल कर लिया. फिलहाल दोनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं.
जानिए पूरा मामला: दरअसल, ये पूरा मामला दुर्ग जिले के नेवई थाना क्षेत्र का मामला है. यहां 13 दिसंबर को एक शख्स रात में खाना खाकर सोया और फिर सुबह नहीं उठा. इसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी. इसके बाद शव का पंचनामा कर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि शख्स की गला दबाकर हत्या की गई है. इसके बाद पुलिस ने मामले में परिजनों से पूछताछ की. हालांकि कोई सुराग हाथ नहीं लगा. इसके बाद पुलिस ने सभी परिजनों के कॉल डिटेल निकलवाए. इस दौरन मृतक की पत्नी के कॉल डिटेल भी खंगाले गए. जांच के दौरान पता चला कि मृतक की पत्नी और उसके पुरुष मित्र ने मिलकर हत्या को अंजाम दिया था.
हत्या के मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके पुरुष मित्र को गिरफ्तार किया है. आरोपी महिला पति से परेशान थी, जिसके चलते दोनों ने मिलकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने दोनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. -जितेन्द्र शुक्ला, एसपी, दुर्ग
आरोपी गिरफ्तार: पुलिस ने जब महिला से सख्ती से पूछताछ की तो महिला ने अपना अपराध कबूल कर लिया. मिला ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसका पति हर दिन शराब पीकर उसके साथ मारपीट और गाली-गलौज करता था. इसी से परेशान होकर उसने अपने पति की हत्या कर दी. उसके पुरुष मित्र ने उसे ऐसा करने से मना किया था. हालांकि पति की प्रताड़ना से परेशान होकर पत्नी ने उसकी हत्या कर दी. फिलहाल दोनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं.