ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ में वैन चोरी की वारदात का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार, 6 वारदातें कबूली - van theft case in chittorgarh - VAN THEFT CASE IN CHITTORGARH

चित्तौड़गढ़ जिले की गंगरार थाना पुलिस ने वैन चोरी की वारदातों को खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने अब तक वैन चोरी की छह वारदातें करना स्वीकार किया है. उनसे आगे पूछताछ कर रही है.

van theft case in chittorgarh
चित्तौड़गढ़ में वैन चोरी की वारदात का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार, (Photo ETV Bharat Chittorgarh)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 28, 2024, 8:12 PM IST

चित्तौड़गढ़: जिले की गंगरार थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने साइबर सेल के साथ मिलकर वैन चोरी की 6 वारदातों का खुलासा करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से तीन वैन बरामद की जा चुकी है.

पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि 11 जुलाई को गंगरार निवासी सुधांशु गालव पुत्र बजरंग लाल शर्मा ने रिपोर्ट दी थी. इसमें बताया गया कि उसके मकान के पास से सुबह उनकी वैन चोरी हो गई. इसी प्रकार राशमी थाना क्षेत्र के साखली गांव व भोपालसागर थाना क्षेत्र के जाशमा गांव से भी वैन चोरी की वारदात हो गई. इन घटनाओं के खुलासे के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक परबतसिंह एवं डीएसपी गंगरार रामेश्वर लाल के सुपरविजन में थानाधिकारी थाना गंगरार फुलचन्द टेलर व साइबर सेल की संयुक्त टीम ग​ठित की गई. इस टीम ने तकनीकी साक्ष्य जुटाए गए एवं घटना के आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया.

पढ़ें: अलवर: बहरोड़ में मारुति वैन चोरी के मामले में दो लोग गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि इन सूचनाओं का विश्लेषण करने के बाद आरोपियों को नामजद किया गया और उनके संदिग्ध ठिकानों पर द​बिश दी गई. पुलिस ने दो आरोपियों भदेसर थाने के दौलतपुरा निवासी 22 वर्षीय दीपक उर्फ दीपू पुत्र जगन्नाथ रावल व चंदेरिया थाने के बेजनाथिया निवासी 22 वर्षीय देवकिशन पुत्र श्याम लाल जटीया को गिरफ्तार किया. उनकी निशानदेही से चोरी की 3 मारुति वैन बरामद की गई. आरोपियों ने छह वारदातें कबूली है. उनसे और भी वैन बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं.आरोपियों से चोरी की वारदात के समय प्रयुक्त की गई बाइक को भी जब्त किया गया है. आरोपियों से चोरी की और भी वारदातों का खुलासा होने की संभावना है.

कच्चे रास्तों का करते थे इस्तेमाल: पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी वारदात के बाद वैन ले जाने के लिए कच्चे रास्तों का उपयोग करते थे, ताकि नाकाबंदी से बच सकें. वारदात से एक दो दिन पहले रैकी करते थे. गिरफ्तार आरोपी भदेसर थाने के दौलतपुरा निवासी 22 वर्षीय दीपक उर्फ दीपू पुत्र जगन्नाथ रावल व चंदेरिया थाने के बेजनाथिया निवासी 22 वर्षीय देवकिशन पुत्र श्याम लाल जटीया है.

चित्तौड़गढ़: जिले की गंगरार थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने साइबर सेल के साथ मिलकर वैन चोरी की 6 वारदातों का खुलासा करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से तीन वैन बरामद की जा चुकी है.

पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि 11 जुलाई को गंगरार निवासी सुधांशु गालव पुत्र बजरंग लाल शर्मा ने रिपोर्ट दी थी. इसमें बताया गया कि उसके मकान के पास से सुबह उनकी वैन चोरी हो गई. इसी प्रकार राशमी थाना क्षेत्र के साखली गांव व भोपालसागर थाना क्षेत्र के जाशमा गांव से भी वैन चोरी की वारदात हो गई. इन घटनाओं के खुलासे के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक परबतसिंह एवं डीएसपी गंगरार रामेश्वर लाल के सुपरविजन में थानाधिकारी थाना गंगरार फुलचन्द टेलर व साइबर सेल की संयुक्त टीम ग​ठित की गई. इस टीम ने तकनीकी साक्ष्य जुटाए गए एवं घटना के आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया.

पढ़ें: अलवर: बहरोड़ में मारुति वैन चोरी के मामले में दो लोग गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि इन सूचनाओं का विश्लेषण करने के बाद आरोपियों को नामजद किया गया और उनके संदिग्ध ठिकानों पर द​बिश दी गई. पुलिस ने दो आरोपियों भदेसर थाने के दौलतपुरा निवासी 22 वर्षीय दीपक उर्फ दीपू पुत्र जगन्नाथ रावल व चंदेरिया थाने के बेजनाथिया निवासी 22 वर्षीय देवकिशन पुत्र श्याम लाल जटीया को गिरफ्तार किया. उनकी निशानदेही से चोरी की 3 मारुति वैन बरामद की गई. आरोपियों ने छह वारदातें कबूली है. उनसे और भी वैन बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं.आरोपियों से चोरी की वारदात के समय प्रयुक्त की गई बाइक को भी जब्त किया गया है. आरोपियों से चोरी की और भी वारदातों का खुलासा होने की संभावना है.

कच्चे रास्तों का करते थे इस्तेमाल: पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी वारदात के बाद वैन ले जाने के लिए कच्चे रास्तों का उपयोग करते थे, ताकि नाकाबंदी से बच सकें. वारदात से एक दो दिन पहले रैकी करते थे. गिरफ्तार आरोपी भदेसर थाने के दौलतपुरा निवासी 22 वर्षीय दीपक उर्फ दीपू पुत्र जगन्नाथ रावल व चंदेरिया थाने के बेजनाथिया निवासी 22 वर्षीय देवकिशन पुत्र श्याम लाल जटीया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.