ETV Bharat / state

एलआईसी एजेंट से हुई 4 लाख की लूट का खुलासा, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार - robbery from lic agent - ROBBERY FROM LIC AGENT

सीकर शहर में 30 जुलाई को हुई चार लाख रुपए की लूट के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों ही आरोपियों ने पहली बार लूट की वारदात को अंजाम दिया था.

robbery from lic agent
एलआईसी एजेंट से 4 लाख की लूट के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार (Photo ETV Bharat Sikar)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 8, 2024, 8:26 PM IST

एलआईसी एजेंट से 4 लाख की लूट के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार (ETV Bharat Sikar)

सीकर: शहर में एक सप्ताह पहले थाने के पास एलआईसी एजेंट से चार लाख रुपए की लूट के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों ही आरोपी डीडवाना के जसवंतगढ़ थाना इलाके के कसूम्बी जाखला गांव के निवासी हैं. दोनों ही आरोपियों का पूर्व में कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है. लूट की इस वारदात को अंजाम देने के लिए दोनों आरोपियों ने सीकर में एक महीने पहले ही मकान किराए पर लिया था. इस घटना को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी फरार हो गए थे. आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद पहले डीडवाना और उसके बाद यहां से जैसलमेर चले गए थे.

सीकर के जिला पुलिस अधीक्षक भुवन भुषण यादव ने बताया कि बाइक सवार दो बदमाश कोतवाली थाने के पास में सुभाष चौक पर एलआईसी एजेंट से 4 लाख रुपए से भरा थैला लेकर फरार हो गए थे. पीड़ित के एफआईआर दर्ज करवाने पर सीओ सीटी कन्हैयालाल व कोतवाली एसएचओ विकास शर्मा के नेतृत्व में टीम गठित कर जांच शुरू की.

पढ़ें: 22 साल पहले बैंक से की लाखों की लूट, CBI ने इस तरह 'मृत आदमी' को किया गिरफ्तार

इस दौरान 150 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल कर आरोपियों की पहचान की गई. इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को जैसलमेर से गिरफ्तार किया. पुलिस ने दोनों आरोपियों से लूट के 2 लाख 93 हजार रुपए बरामद कर कर लिए तथा शेष राशि के संबंध में दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

एक सप्ताह में लूट का खुलासा: सीकर के मुख्य बाजार में हुई लूट के मामले का पुलिस ने एक सप्ताह में ही खुलासा कर दिया. लूट की यह वारदात खूड़ निवासी ओमप्रकाश सैनी के साथ हुई थी. उसने 30 जुलाई को पंजाब नेशनल बैंक के अपने ही बैंक खाते से 4 लाख 50 हजार रुपए की राशि निकाली थी. चार लाख रुपए उसने अपने थेले में तथा 50 हजार रुपए अपनी जेब में रखे थे. बैंक से बाहर निकले पर कुछ ही दूरी पर जाने के बाद बाइक पर आये दो बदमाश थैला छीनकर फरार हो गए थे.

एलआईसी एजेंट से 4 लाख की लूट के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार (ETV Bharat Sikar)

सीकर: शहर में एक सप्ताह पहले थाने के पास एलआईसी एजेंट से चार लाख रुपए की लूट के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों ही आरोपी डीडवाना के जसवंतगढ़ थाना इलाके के कसूम्बी जाखला गांव के निवासी हैं. दोनों ही आरोपियों का पूर्व में कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है. लूट की इस वारदात को अंजाम देने के लिए दोनों आरोपियों ने सीकर में एक महीने पहले ही मकान किराए पर लिया था. इस घटना को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी फरार हो गए थे. आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद पहले डीडवाना और उसके बाद यहां से जैसलमेर चले गए थे.

सीकर के जिला पुलिस अधीक्षक भुवन भुषण यादव ने बताया कि बाइक सवार दो बदमाश कोतवाली थाने के पास में सुभाष चौक पर एलआईसी एजेंट से 4 लाख रुपए से भरा थैला लेकर फरार हो गए थे. पीड़ित के एफआईआर दर्ज करवाने पर सीओ सीटी कन्हैयालाल व कोतवाली एसएचओ विकास शर्मा के नेतृत्व में टीम गठित कर जांच शुरू की.

पढ़ें: 22 साल पहले बैंक से की लाखों की लूट, CBI ने इस तरह 'मृत आदमी' को किया गिरफ्तार

इस दौरान 150 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल कर आरोपियों की पहचान की गई. इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को जैसलमेर से गिरफ्तार किया. पुलिस ने दोनों आरोपियों से लूट के 2 लाख 93 हजार रुपए बरामद कर कर लिए तथा शेष राशि के संबंध में दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

एक सप्ताह में लूट का खुलासा: सीकर के मुख्य बाजार में हुई लूट के मामले का पुलिस ने एक सप्ताह में ही खुलासा कर दिया. लूट की यह वारदात खूड़ निवासी ओमप्रकाश सैनी के साथ हुई थी. उसने 30 जुलाई को पंजाब नेशनल बैंक के अपने ही बैंक खाते से 4 लाख 50 हजार रुपए की राशि निकाली थी. चार लाख रुपए उसने अपने थेले में तथा 50 हजार रुपए अपनी जेब में रखे थे. बैंक से बाहर निकले पर कुछ ही दूरी पर जाने के बाद बाइक पर आये दो बदमाश थैला छीनकर फरार हो गए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.