ETV Bharat / state

नोएडा के डीएफएफ मॉल के पास मीडियाकर्मी युवती पर अभद्र टिप्पणी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार - Two accuse arrest for lewd comment - TWO ACCUSE ARREST FOR LEWD COMMENT

Two accused arrested for lewd comments: नोएडा के डीएफएफ मॉल के पास बीते बुधवार को कैब का इंतजार कर रही मीडियाकर्मी युवती पर अभद्र टिप्पणी करने वाले दो आरोपी को पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया. मामले पर विपक्षी दल ने यूपी सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया था. इसके बाद त्वरित कार्रवाई कर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.

मीडियाकर्मी युवती पर अभद्र टिप्पणी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
मीडियाकर्मी युवती पर अभद्र टिप्पणी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 16, 2024, 8:18 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा के डीएफएफ मॉल के पास कैब का इंतजार कर रही मीडियाकर्मी युवती पर अभद्र टिप्पणी करने वाले दोनों बाइक सवार युवकों को सेक्टर-20 पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया. पीड़िता ने अज्ञात बाइक सवार युवकों के खिलाफ गुरुवार को मुकदमा दर्ज कराया था. बाइक सवारों की तलाश में नोएडा पुलिस की पांच टीमें लगी थीं. पुलिस द्वारा करीब डेढ़ सौ कैमरा चेक किया गया तब कहीं जाकर पुलिस टीम को दोनों को पकड़ने में सफलता मिली.

एसीपी 1 नोएडा प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि 150 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद आरोपियों की पहचान हो पाई. घटनास्थल के पास लगे एक सीसीटीवी कैमरे में आरोपियों की तस्वीर कैद हुई थी. दोनों को सेक्टर 18 स्थित अट्टा मार्केट में पास से गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपियों की पहचान मुजफ्फरनगर निवासी अश्वत पाल और विपिन सिंह के रूप में हुई है.

घटना में इस्तेमाल बाइक जब्तः घटना में इस्तेमाल बाइक भी पुलिस ने कब्जे में ले ली है. बुधवार को डीएलएफ मॉल के पास महिला पत्रकार कैब का इंतजार कर रही थी. इसी दौरान एक बाइक पर दो मनचले आए और अभद्र टिप्पणी करने लगे. महिला ने जब इसका विरोध किया तो आरोपी मौके से फरार हो गए. कुछ दूर तक आरोपी अभद्र टिप्पणी और गलत इशारे करते रहे. महिला ने अपने दोस्त को कॉल कर घटना की जानकारी दी. इसके बाद युवती ने एक्स पर ट्वीट कर नारी सुरक्षा को लेकर नोएडा पुलिस से सवाल किया. महिला सुरक्षा के मुद्दे को लेकर यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी नोएडा पुलिस को घेरा है. तब पुलिस द्वारा सक्रियता दिखाई गई.

ये भी पढ़ें : महिला से नोएडा के मिनी कनॉट प्लेस में बदमाश ने पूछा रेट, जांच में जुटी पुलिस

घटनाक्रम पर विपक्ष ने कानून व्यवस्था पर उठाया सवालः मामले में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भी एक्स पर पोस्ट लिखा था कि भाजपा के राज में उत्तर प्रदेश के अंदर नारी के मान-सम्मान से खिलवाड़ अपवाद नहीं रहा है. सत्ता के साये में बैठे लोग सरेआम ‘वीभत्स सवाल’ करके नारी को अपमानित कर रहे हैं. नोएडा में एक बार पुनः नारी की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाला कृत्य हुआ है. इससे कुछ दिनों पहले ‘दिलवाए’ गए बयान में कितनी सच्चाई थी, ये बात पता चलती है. मामले को घोर निंदनीय बताते हुए कहा कि दबंग अपराधियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई हो.

ये भी पढ़ें : नोएडा में मेट्रो स्टेशन पर मनचले ने महिला वकील से छेड़खानी की, लोगों ने दबोच कर किया पुलिस के हवाले

नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा के डीएफएफ मॉल के पास कैब का इंतजार कर रही मीडियाकर्मी युवती पर अभद्र टिप्पणी करने वाले दोनों बाइक सवार युवकों को सेक्टर-20 पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया. पीड़िता ने अज्ञात बाइक सवार युवकों के खिलाफ गुरुवार को मुकदमा दर्ज कराया था. बाइक सवारों की तलाश में नोएडा पुलिस की पांच टीमें लगी थीं. पुलिस द्वारा करीब डेढ़ सौ कैमरा चेक किया गया तब कहीं जाकर पुलिस टीम को दोनों को पकड़ने में सफलता मिली.

एसीपी 1 नोएडा प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि 150 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद आरोपियों की पहचान हो पाई. घटनास्थल के पास लगे एक सीसीटीवी कैमरे में आरोपियों की तस्वीर कैद हुई थी. दोनों को सेक्टर 18 स्थित अट्टा मार्केट में पास से गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपियों की पहचान मुजफ्फरनगर निवासी अश्वत पाल और विपिन सिंह के रूप में हुई है.

घटना में इस्तेमाल बाइक जब्तः घटना में इस्तेमाल बाइक भी पुलिस ने कब्जे में ले ली है. बुधवार को डीएलएफ मॉल के पास महिला पत्रकार कैब का इंतजार कर रही थी. इसी दौरान एक बाइक पर दो मनचले आए और अभद्र टिप्पणी करने लगे. महिला ने जब इसका विरोध किया तो आरोपी मौके से फरार हो गए. कुछ दूर तक आरोपी अभद्र टिप्पणी और गलत इशारे करते रहे. महिला ने अपने दोस्त को कॉल कर घटना की जानकारी दी. इसके बाद युवती ने एक्स पर ट्वीट कर नारी सुरक्षा को लेकर नोएडा पुलिस से सवाल किया. महिला सुरक्षा के मुद्दे को लेकर यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी नोएडा पुलिस को घेरा है. तब पुलिस द्वारा सक्रियता दिखाई गई.

ये भी पढ़ें : महिला से नोएडा के मिनी कनॉट प्लेस में बदमाश ने पूछा रेट, जांच में जुटी पुलिस

घटनाक्रम पर विपक्ष ने कानून व्यवस्था पर उठाया सवालः मामले में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भी एक्स पर पोस्ट लिखा था कि भाजपा के राज में उत्तर प्रदेश के अंदर नारी के मान-सम्मान से खिलवाड़ अपवाद नहीं रहा है. सत्ता के साये में बैठे लोग सरेआम ‘वीभत्स सवाल’ करके नारी को अपमानित कर रहे हैं. नोएडा में एक बार पुनः नारी की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाला कृत्य हुआ है. इससे कुछ दिनों पहले ‘दिलवाए’ गए बयान में कितनी सच्चाई थी, ये बात पता चलती है. मामले को घोर निंदनीय बताते हुए कहा कि दबंग अपराधियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई हो.

ये भी पढ़ें : नोएडा में मेट्रो स्टेशन पर मनचले ने महिला वकील से छेड़खानी की, लोगों ने दबोच कर किया पुलिस के हवाले

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.