ETV Bharat / state

लूट कांड में लाइनर सहित दो गिरफ्तार, गया पुलिस ने हथियार और कैश के साथ दबोचा - LOOT IN GAYA

गया पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. लूट कांड का खुलासा हुआ है. लाइनर सहित दो को दबोचा गया. पढ़ें पूरी खबर.

लूट कांड में दो गिरफ्तार.
लूट कांड में दो गिरफ्तार. (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 15, 2024, 8:42 PM IST

गया : बिहार के गया में फाइनेंस कंपनी के मैनेजर से ढाई लाख की लूट के मामले में दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से हथियार की बरामदगी की गई है. टेक्निकल सेल की मदद से पुलिस ने इस मामले का खुलासा करने में सफलता हासिल की है.

कैश की लूट के मामले का खुलासा : दरअसल, बीते दिनों गया जिले के चाकंद थाना अंतर्गत बारा पुल के समीप लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था. एक फाइनेंस कंपनी के मैनेजर विकास कुमार कंपनी के पैसे का कलेक्शन करके वापस लौट रहे थे. इसी दौरान रास्ते में बारा पुल के पास बाइक सवार दो लोग पहुंचे और धक्का देखकर उनकी बाइक को गिरा दिया. इसके बाद हथियार के बल पर लूट की घटना की. अपराधियों ने फाइनेंस कंपनी के मैनेजर विकास कुमार के पास से करीब ढाई लाख रुपये और अन्य सम्मान लूट लिए.

टेक्निकल सेल की मदद से मामले का खुलासा : घटना की जानकारी के बाद गया एसएसपी आशीष भारती ने विशेष टीम का गठन किया. टेक्निकल सेल की टीम को भी विशेष टीम में शामिल किया गया था. अनुसंधान शुरू किया गया, तो इस मामले में पुलिस ने मुकेश कुमार उर्फ मुंद्रिका कुमार बैकटपुर अतरी थाना निवासी को चाकंद थाना अंतर्गत बिथो मोड़ से गिरफ्तार कर लिया. इसके पास से देसी कट्टा और एक कारतूस की बरामदगी की गई. वहीं, 5 हजार कैश बरामद किए गए.

लाइनर भी धराया, एक की तलाश जारी : इस घटना में कुल तीन लोग शामिल थे. पुलिस ने मुकेश कुमार की गिरफ्तारी के बाद उसकी निशानदेही पर नवीन कुमार नौडीहा खुर्द वजीरगंज निवासी को गिरफ्तार कर लिया. इसने घटना में लाइनर की भूमिका निभाई थी. वहीं, घटना में शामिल तीसरे अपराधी की तलाश पुलिस कर रही है. उसकी तलाश में छापेमारी की जा रही है.

''लूट कांड में दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस और 5 हजार कैश की बरामदगी की गई है. पुलिस अग्रतर कार्रवाई कर रही है.''- आशीष भारती, एसएसपी, गया

ये भी पढ़ें :-

गया में माइक्रोफाइनेंस कंपनी के दफ्तर में लूट, अपराधियों ने 3 लोगों को गोली मारकर की लूटपाट

गया में दिनदहाड़े 14 लाख की लूट, प्राइवेट कंपनी के कर्मचारी को मारी गोली फिर कैश लेकर हो गए फरार

गया में अपराधियों का तांडव, दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के CSP से कैश की लूट, तीन राउंड फायरिंग करते हुए फरार

गया : बिहार के गया में फाइनेंस कंपनी के मैनेजर से ढाई लाख की लूट के मामले में दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से हथियार की बरामदगी की गई है. टेक्निकल सेल की मदद से पुलिस ने इस मामले का खुलासा करने में सफलता हासिल की है.

कैश की लूट के मामले का खुलासा : दरअसल, बीते दिनों गया जिले के चाकंद थाना अंतर्गत बारा पुल के समीप लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था. एक फाइनेंस कंपनी के मैनेजर विकास कुमार कंपनी के पैसे का कलेक्शन करके वापस लौट रहे थे. इसी दौरान रास्ते में बारा पुल के पास बाइक सवार दो लोग पहुंचे और धक्का देखकर उनकी बाइक को गिरा दिया. इसके बाद हथियार के बल पर लूट की घटना की. अपराधियों ने फाइनेंस कंपनी के मैनेजर विकास कुमार के पास से करीब ढाई लाख रुपये और अन्य सम्मान लूट लिए.

टेक्निकल सेल की मदद से मामले का खुलासा : घटना की जानकारी के बाद गया एसएसपी आशीष भारती ने विशेष टीम का गठन किया. टेक्निकल सेल की टीम को भी विशेष टीम में शामिल किया गया था. अनुसंधान शुरू किया गया, तो इस मामले में पुलिस ने मुकेश कुमार उर्फ मुंद्रिका कुमार बैकटपुर अतरी थाना निवासी को चाकंद थाना अंतर्गत बिथो मोड़ से गिरफ्तार कर लिया. इसके पास से देसी कट्टा और एक कारतूस की बरामदगी की गई. वहीं, 5 हजार कैश बरामद किए गए.

लाइनर भी धराया, एक की तलाश जारी : इस घटना में कुल तीन लोग शामिल थे. पुलिस ने मुकेश कुमार की गिरफ्तारी के बाद उसकी निशानदेही पर नवीन कुमार नौडीहा खुर्द वजीरगंज निवासी को गिरफ्तार कर लिया. इसने घटना में लाइनर की भूमिका निभाई थी. वहीं, घटना में शामिल तीसरे अपराधी की तलाश पुलिस कर रही है. उसकी तलाश में छापेमारी की जा रही है.

''लूट कांड में दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस और 5 हजार कैश की बरामदगी की गई है. पुलिस अग्रतर कार्रवाई कर रही है.''- आशीष भारती, एसएसपी, गया

ये भी पढ़ें :-

गया में माइक्रोफाइनेंस कंपनी के दफ्तर में लूट, अपराधियों ने 3 लोगों को गोली मारकर की लूटपाट

गया में दिनदहाड़े 14 लाख की लूट, प्राइवेट कंपनी के कर्मचारी को मारी गोली फिर कैश लेकर हो गए फरार

गया में अपराधियों का तांडव, दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के CSP से कैश की लूट, तीन राउंड फायरिंग करते हुए फरार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.