कानपुर : बसपा सुप्रीमो के ट्वीट देख लीजिए, आपको बी टीम का जवाब मिल जाएगा. साथ ही यह भी कहूंगा कि चुनाव आ रहे हैं, उसमें भी बसपा के प्रत्याशियों की स्थिति से आपको सब अंदाजा लग जाएगा. सोमवार को यह बातें बसपा के मंडल प्रभारी (कानपुर व लखनऊ) नौशाद अली ने कहीं. वह बसपा के अकबरपुर लोकसभा प्रत्याशी राजेश द्विवेदी के समर्थन में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.
कार्यक्रम के दौरान मौजूद कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से पूर्व एमएलसी नौशाद अली ने कहा कि अब चुनाव की तिथि घोषित कर दी गई हैं. इसलिए हम सभी को एकजुट होकर संगठन को मजबूत करना है, जो प्रत्याशी हैं उनके साथ दिन रात काम करना है. जिससे हम अकबरपुर सीट पर जीत हासिल कर सकें. उन्होंने कहा कि मतभेद, मनमुटाव से दूर रहते हुए संगठन को सशक्त बनाने की दिशा में सभी काम करें. शहर के तौधकपुर स्थित एक गेस्ट हाउस में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन कार्यक्रम के दौरान ही बसपा के मुख्य मंडल प्रभारी (कानपुर व लखनऊ) नौैशाद अली, मंडल प्रभारी प्रवेश कुरील समेत अन्य नेताओं ने कहा कि बसपा ने अकबरपुर लोकसभा से राजेश द्विवेदी को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है. सभी कार्यकर्ता राजेश द्विवेदी को चुनाव लड़ाएं.
मिल सकता है त्रिकोणीय संघर्ष : शहर से सटी अकबपरपुर लोकसभा में बसपा की ओर से ब्राह्मण कार्ड चले जाने पर सियासी जानकारों का कहना है कि अब लोकसभा 2024 के चुनाव में सपा, बसपा और भाजपा के बीच त्रिकोणीय संघर्ष देखने को मिल सकता है. भाजपा ने इस सीट पर जहां मौजूदा सांसद देवेंद्र सिंह भोले को टिकट दी है. वहीं सपा ने पूर्व सीएम अखिलेश के करीबी राजाराम पाल को चुनाव मैदान में उतारा है.
यह भी पढ़ें : बसपा से 95 पदाधिकारियों सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं का इस्तीफा