कोरबा: कोरबा में एक टीवी एक्टर ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि उसे होली के दिन कुछ लोगों ने जबरन गटर में फेंक दिया. इसके बाद उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया. इसके बाद एक्टर ने जिले के सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई. इस बारे में सिविल लाइन एसआई सुमन पोया ने बताया कि जांच शुरू कर दी गई है. दोषियों की तलाश की जा रही है. आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ये है पूरा मामला: दरअसल, होली से पहले हर जगह पुलिस प्रशासन की ओर से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की जाती है. बावजूद इसके कई लोग कानून तोड़ने से पीछे नहीं हटते. ताजा मामला कोरबा के सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है. रामपुर वार्ड के बैगिनदभार में रहने वाले टीवी सीरियल एक्टर आशीष ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. आशीष का आरोप है कि, होली के दिन शुभम और करन शर्मा नाम के शख्स ने जबरन उसे खींचकर गटर में फेंक दिया. इस दौरान उसके कपड़े भी फाड़ दिए. इतना ही नहीं बोतल से भी एक्टर पर हमला कर दिया. इसके बाद इस पूरे वाकए का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इससे आहत होकर टीवी एक्टर ने इसकी शिकायत सिविल लाइन थाने में की है.
घर जाते वक्त रास्ता रोककर की बदसलूकी: आशीष मिश्रा सीरियल में एक्टिंग करते हैं. होली के दिन आशीष के साथ अभद्रता की गई. सिविल लाइन थाना क्षेत्र में यह घटना घटी है. आशीष ने इस बारे में ईटीवी भारत को बताया कि, "मैं अपने रास्ते घर जा रहा था. इस दौरान दो युवक शुभम और करन ने मेरा रास्ता रोका. होली है कहते हुए पकड़ लिया. इसके बाद और दोस्तों को बुला लिया और जबरन गटर वाले गंदे पानी मे फेंक दिया. यही नहीं युवकों ने बोतल से हमला भी किया, जिससे मुझे कई जगह पर चोंटे भी आई हैं.
जांच शुरू कर दी गई है. दोषियों की तलाश की जा रही है. आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. -सुमन पोया, एसआई, सिविल लाइन
वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल: आशीष ने आगे बताया कि, "हद तो तब हो गई. जब लड़कों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर इसे वायरल कर दिया. इसके बाद से मैं मानसिक रूप से परेशान हूं. मित्रों, परिजनों के अलावा कई एक्टर के भी फोन आ रहे हैं. इसके बाद हमने इसकी शिकायत सिविल लाइन थाना में दर्ज की."फिलहाल इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस दोषियों की तलाश में जुटी हुई है.