ETV Bharat / state

कोरबा में दंतैल हाथी ने महिला को कुचला, अब तक पांच लोगों की ली जान - Korba Elephant Terror

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 7, 2024, 2:43 PM IST

Tusk Elephant crushes woman कोरबा, जांजगीर और आसपास के जिलों में विचरण कर रहे लोनर हाथी ने बीती रात एक पहाड़ी कोरवा महिला पर जानलेवा हमला किया.जिसमें महिला की मौत हो गई. कटघोरा वनमंडल से तैरकर हसदेव नदी को पारकर बीती रात हाथी बालको रेंज में पहुंचा.यहीं रात के समय अपने मिट्टी के मकान में सो रही पहाड़ी कोरवा वर्ग से आने वाली एक महिला को हाथी ने कुचल दिया.Korba Elephant Terror

Tusk Elephant crushes woman in Korba Elephant Terror
कोरबा में दंतैल हाथी ने महिला को कुचला (ETV Bharat Chhattisgarh)

कोरबा : कोरबा में पहाड़ी कोरवा महिला हाथी के हमले का शिकार हो गई. हाथी की चिंघाड़ सुनकर महिला घर पर छिपी हुई थी. हाथी आने के बाद वो उसे देखकर भाग रही थी. इस दौरान हाथी ने हमला कर उसे कुचल दिया. इस घटना के बाद आसपास रहने वाले लोग भी दहशत में आ गए.एक दिन पहले दंतैल हाथी कटघोरा वनमंडल में एक बुजुर्ग को कुचला था.लेकिन शुक्रवार को एक महिला समेत दो मवेशियों को कुचल दिया है.

कहां का है मामला : ताजा घटना बालको वन परिक्षेत्र के पंचायत माखुरपानी के गांव गढकटरा की है. जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर रात हलाई बाई पहाड़ी कोरवा अपने मकान में सो रही थी. इसी बीच दंतैल हाथी ने हमला कर उसे मौत घाट उतार दिया. सूचना मिलते ही सरपंच एवं वन विभाग की टीम घटना स्थल पर पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी लेते हुए हाथी का रेस्क्यू शुरू किया.

'' रात सूचना मिलते ही बीट गार्ड और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी ली. वन अमला मौके पर मौजूद है. हाथी पर नजर बनाए रखे हुए हैं. वैधानिक कार्यवाही पूर्ण कर मुआवजा के लिए प्रकरण तैयार किया जा रहा है.''- जयंत सरकार,रेंजर

हाथी ने पांच लोगों को कुचला : आपको बता दें कि ये वही हाथी है, जिसने कोयलांचल क्षेत्र हरदीबाजार में कुछ दिन पहले तीन महिलाओं को मौत के घाट उतारा था. फिर एक दिन पहले कटघोरा वनमंडल में एक वृद्ध को कुचलकर मार डाला. इसके बाद अपना पांचवां शिकार एक 75 वर्षीय पहाड़ी कोरवा महिला को बनाया. महीने भर के भीतर ही इस हाथी ने पांच लोगों को मौत की नींद सुला दिया है.ताजा मामले की सूचना के बाद तत्काल वन विभाग नेआसपास गांव में मुनादी कराई है.

हिंसक हुआ लोनर हाथी, एक महीने के भीतर 4 लोगों को उतारा मौत के घाट, कटघोरा वनमंडल में दहशत

यहां मुर्दा चला रहा ट्रैक्टर, परिवार को मिला कागज तो उड़ गए होश

कोरबा में स्मार्ट मीटर का विरोध, गरीब बोले पहले सेठों के घर लगवाओ

कोरबा : कोरबा में पहाड़ी कोरवा महिला हाथी के हमले का शिकार हो गई. हाथी की चिंघाड़ सुनकर महिला घर पर छिपी हुई थी. हाथी आने के बाद वो उसे देखकर भाग रही थी. इस दौरान हाथी ने हमला कर उसे कुचल दिया. इस घटना के बाद आसपास रहने वाले लोग भी दहशत में आ गए.एक दिन पहले दंतैल हाथी कटघोरा वनमंडल में एक बुजुर्ग को कुचला था.लेकिन शुक्रवार को एक महिला समेत दो मवेशियों को कुचल दिया है.

कहां का है मामला : ताजा घटना बालको वन परिक्षेत्र के पंचायत माखुरपानी के गांव गढकटरा की है. जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर रात हलाई बाई पहाड़ी कोरवा अपने मकान में सो रही थी. इसी बीच दंतैल हाथी ने हमला कर उसे मौत घाट उतार दिया. सूचना मिलते ही सरपंच एवं वन विभाग की टीम घटना स्थल पर पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी लेते हुए हाथी का रेस्क्यू शुरू किया.

'' रात सूचना मिलते ही बीट गार्ड और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी ली. वन अमला मौके पर मौजूद है. हाथी पर नजर बनाए रखे हुए हैं. वैधानिक कार्यवाही पूर्ण कर मुआवजा के लिए प्रकरण तैयार किया जा रहा है.''- जयंत सरकार,रेंजर

हाथी ने पांच लोगों को कुचला : आपको बता दें कि ये वही हाथी है, जिसने कोयलांचल क्षेत्र हरदीबाजार में कुछ दिन पहले तीन महिलाओं को मौत के घाट उतारा था. फिर एक दिन पहले कटघोरा वनमंडल में एक वृद्ध को कुचलकर मार डाला. इसके बाद अपना पांचवां शिकार एक 75 वर्षीय पहाड़ी कोरवा महिला को बनाया. महीने भर के भीतर ही इस हाथी ने पांच लोगों को मौत की नींद सुला दिया है.ताजा मामले की सूचना के बाद तत्काल वन विभाग नेआसपास गांव में मुनादी कराई है.

हिंसक हुआ लोनर हाथी, एक महीने के भीतर 4 लोगों को उतारा मौत के घाट, कटघोरा वनमंडल में दहशत

यहां मुर्दा चला रहा ट्रैक्टर, परिवार को मिला कागज तो उड़ गए होश

कोरबा में स्मार्ट मीटर का विरोध, गरीब बोले पहले सेठों के घर लगवाओ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.