उत्तरकाशी: चारधाम यात्रा के लिए यमुनोत्री हाईवे पर नासूर बने ओजरी डाबरकोट में करीब 900 करोड़ रुपए की लागत से 4.5 किमी लंबी सुरंग का कार्य जल्द शुरू हो सकता है. सुरंग निर्माण की डीपीआर तैयार कर परीक्षण के लिए एनएच को जिम्मा मिला है. सबकुछ ठीक रहा तो जल्द ही परीक्षण के उपरांत बजट स्वीकृति के लिए सड़क परिवहन मंत्रालय को भेज दी जाएगी.
यमुनोत्री हाईवे पर पिछले 6 साल से ओजरी डाबरकोट में भूस्खलन के चलते चारधाम यात्रा आए दिन बाधित होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वहीं मार्ग पर यातायात काफी जोखिम भरा भी है. राज मार्ग निर्माण खंड एवं लोनिवि ने मार्ग खोलने, सर्वे एवं वैकल्पिक मार्ग के नाम पर डेढ़ करोड़ रुपए से अधिक का बजट खर्च किया गया. यमुनोत्री हाईवे पर ओजरी डाबरकोट में करीब 500 मीटर स्लाइड जोन हिस्से पर कई प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही स्थानीय लोग चोटिल हो चुके हैं.
पढ़ें-उत्तरकाशी सिलक्यारा टनल की रफ्तार रोक रही चट्टानें, निर्माण कार्य हुआ धीमा, जानिये वजह
साथ ही कई लोगों की मौत तक हो गई. ओजरी डाबरकोट के उक्त स्थान को सुरक्षित न देख एनएच ने यहां पर सुरंग निर्माण की विकल्प देखी. जिसके बाद ओजरी गांव के पास से स्यानाचट्टी के निकट 4.5 किमी लंबी सुरंग निर्माण के लिए करीब 900 करोड़ रुपए की डीपीआर तैयार करवाई है. सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो उक्त अतिसंवेदनशील जोन में सुरंग निर्माण कार्य होने से यमुनोत्री धाम आवाजाही सुगम और सुरक्षित हो जाएगी.
यमुनोत्री हाईवे पर ओजरी डाबरकोट में सुरंग निर्माण कार्य की डीपीआर विभाग को मिल चुकी है. डीपीआर परीक्षण हेतु भेजी गई है. सब कुछ सही रहा तो उक्त डीपीआर को स्वीकृति के लिए भेज दी जाएगी. स्वीकृति मिलने पर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी.राजेश पंत, ईई लोनिवि राजमार्ग निर्माण, खंड बड़कोट
रुद्रप्रयाग में हाईवे किया जा रहा दुरुस्त: कुंड व गुप्तकाशी के बीच विगत कई वर्षों से आवाजाही के लिए नासूर हाईवे केदारनाथ यात्रा से पूर्व सुगम आवागमन के लिए प्रारंभ हो जाएगा. एनएच युद्धस्तर पर राष्ट्रीय राजमार्ग मार्ग के सुधारीकरण और विस्तारीकरण के लिए कार्य कर रहा है. जहां एक ओर ब्लैक टॉप का कार्य लगभग 60 फीसद पूर्ण हो चुका है. वहीं पीक्यूसी का कार्य 70 फीसद पूर्ण हो चुका है. सब कुछ ठीक ठाक रहा तो आगामी 30 अप्रैल तक 8 किमी हाईवे सुधारीकरण का कार्य पूर्ण हो जाएगा.
दरअसल, विगत कई वर्षों से भूस्खलन और मंदाकिनी नदी के कटाव के चलते कुंड से गुप्तकाशी के बीच केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो चुका था. साथ ही कई स्थानों पर कई मीटर हाईवे धंस गया था. ऐसे में विभाग द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था के लिए काकड़-ल्वारा-गुप्तकाशी बाईपास मोटरमार्ग का निर्माण कार्य गतिमान है. लेकिन कुंड से गुप्तकाशी के बीच हाईवे को व्यवस्थित और सुचारू रखने के लिए केंद्र सरकार द्वारा 64 करोड़ 28 लाख के करीब धनराशि स्वीकृत हुई है. कार्यदायी संस्था द्वारा 8 किमी हाईवे पर डीबीएम, मार्ग विस्तारीकरण, पीक्यूसी. तथा जल निकास नाली का निर्माण किया जा रहा है.