ETV Bharat / state

बेकाबू ट्रक ने ट्रैक्टर और पुलिस जीप में मारी टक्कर, दो की मौत, चार घायल - lucknow today news - LUCKNOW TODAY NEWS

लखनऊ में बेकाबू ट्रक ने ट्रैक्टर और पुलिस जीप को टक्कर मार दी. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हो गए.

Etv bharat
Etv bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 7, 2024, 8:54 AM IST

लखनऊः सुशांत गोल्फ सिटी के नूरपुर बेहटा गांव के पास ट्रक ने ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर मार दी. बचने के चक्कर में उसने पुलिस वाहन में भी टक्कर मार दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. अस्पातल में दो लोगों की मौत हो गई जबकि सिपाही समेत चार लोगों का इलाज चल रहा है. ट्रक चालक की तलाश हो रही है.

लखीमपुर खीरी के मोहम्मदी पसगवां निवासी रिंकू सिंह (40) गेहूं की कटाई के लिए ट्रैक्टर में हार्वेस्टर लगाकर लखनऊ के लिए निकले थे. ट्रैक्टर पर चार मजदूर भी सवार थे. सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र स्थित किसान पथ पर पीछे से तेज रफ्तार आ रहे ट्रक ने पीछे से हार्वेस्टर में टक्कर मार दी. टक्कर से ट्रैक्टर और हार्वेस्टर के दो टुकड़े हो गए. हादसे में मोहम्मदी पसगांव के रिंकू, लखीमपुर खीरी इचौलिया के जैनेन्द्र (39) व अशोक हार्वेस्टर के नीचे दब गए दो अन्य लोग छिटककर दूर जा गिरे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह हार्वेस्टर के नीचे दबे लोगों को निकालकर लोहिया अस्पताल भेजा जहां रिंकू व जैनेन्द्र को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. अशोक का इलाज चल रहा है. दोनों की मौत की खबर सुनकर परिवार वालों का रो- रोकर बुरा हाल हो गया.

हार्वेस्टर में टक्कर मारने के बाद ट्रक चालक ने रफ्तार और बढ़ा दी. कुछ दूरी पर सिपाही रोहित नागर टाटा सूमो मोड़ रहा था. इस बीच बेकाबू ट्रक ने पुलिस गाड़ी में टक्कर मार दी जिससे सिपाही रोहित गाड़ी समेत काफी दूर तक घिसटता चला गया. टक्कर की आवाज सुनकर दरोगा अमरेन्द्र यादव दौड़ पड़े. उन्हें आता देखकर ट्रक चालक गाड़ी लेकर भाग निकला. दरोगा ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी. सुशात गोल्फ सिटी थाने से मौके पर पहुंचे पुलिासकर्मियों ने घायलों को अस्पताल भेजा.

इंस्पेक्टर सुशांत गोल्फ सिटी अंजनी मिश्रा ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज की मदद से ट्रक चालक की तलाश की जा रही है. सिपाही रोहित नागर को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. वहीं हादसे में हार्वेस्टर सवार दो लोगों की जान चली गई. इंस्पेक्टर ने बताया कि हादसे में घायल विश्वदीप, अशोक कुमार, संजय और सिपाही रोहित गुर्जर का इलाज लोहिया संस्थान में चल रहा है.

लखनऊः सुशांत गोल्फ सिटी के नूरपुर बेहटा गांव के पास ट्रक ने ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर मार दी. बचने के चक्कर में उसने पुलिस वाहन में भी टक्कर मार दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. अस्पातल में दो लोगों की मौत हो गई जबकि सिपाही समेत चार लोगों का इलाज चल रहा है. ट्रक चालक की तलाश हो रही है.

लखीमपुर खीरी के मोहम्मदी पसगवां निवासी रिंकू सिंह (40) गेहूं की कटाई के लिए ट्रैक्टर में हार्वेस्टर लगाकर लखनऊ के लिए निकले थे. ट्रैक्टर पर चार मजदूर भी सवार थे. सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र स्थित किसान पथ पर पीछे से तेज रफ्तार आ रहे ट्रक ने पीछे से हार्वेस्टर में टक्कर मार दी. टक्कर से ट्रैक्टर और हार्वेस्टर के दो टुकड़े हो गए. हादसे में मोहम्मदी पसगांव के रिंकू, लखीमपुर खीरी इचौलिया के जैनेन्द्र (39) व अशोक हार्वेस्टर के नीचे दब गए दो अन्य लोग छिटककर दूर जा गिरे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह हार्वेस्टर के नीचे दबे लोगों को निकालकर लोहिया अस्पताल भेजा जहां रिंकू व जैनेन्द्र को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. अशोक का इलाज चल रहा है. दोनों की मौत की खबर सुनकर परिवार वालों का रो- रोकर बुरा हाल हो गया.

हार्वेस्टर में टक्कर मारने के बाद ट्रक चालक ने रफ्तार और बढ़ा दी. कुछ दूरी पर सिपाही रोहित नागर टाटा सूमो मोड़ रहा था. इस बीच बेकाबू ट्रक ने पुलिस गाड़ी में टक्कर मार दी जिससे सिपाही रोहित गाड़ी समेत काफी दूर तक घिसटता चला गया. टक्कर की आवाज सुनकर दरोगा अमरेन्द्र यादव दौड़ पड़े. उन्हें आता देखकर ट्रक चालक गाड़ी लेकर भाग निकला. दरोगा ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी. सुशात गोल्फ सिटी थाने से मौके पर पहुंचे पुलिासकर्मियों ने घायलों को अस्पताल भेजा.

इंस्पेक्टर सुशांत गोल्फ सिटी अंजनी मिश्रा ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज की मदद से ट्रक चालक की तलाश की जा रही है. सिपाही रोहित नागर को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. वहीं हादसे में हार्वेस्टर सवार दो लोगों की जान चली गई. इंस्पेक्टर ने बताया कि हादसे में घायल विश्वदीप, अशोक कुमार, संजय और सिपाही रोहित गुर्जर का इलाज लोहिया संस्थान में चल रहा है.

ये भी पढ़ेंः आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर उतरे सुखोई, मिराज, तेज गर्जना संग आसमान में दिखाए करतब; आज भी शौर्य प्रदर्शन

ये भी पढ़ेंः गोरखपुर से चलेगी देश की पहली स्लीपर वंदे भारत ट्रेन, 12 घंटे में पहुंचाएगी दिल्ली, देखें कब कितने बजे मिलेगी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.