ETV Bharat / state

ट्रक ने रौंदा, एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत, 2 साल का बच्चा गंभीर

दुर्ग में सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. तीनों एक ही परिवार के थे. 2 साल के बच्चे की हालत गंभीर है.

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 2 hours ago

Updated : 2 minutes ago

BHILAI ACCIDENT
भिलाई रोड एक्सीडेंट (ETV Bharat Chhattisgarh)

दुर्ग: जिले में तेज रफ्तार का कहर एक बार फिर देखने को मिला है. दुर्ग जिले के जेवरा सिरसा चौकी क्षेत्र में ग्राम ढोर में तेज रफ्तार ट्रक ने तीन लोगों की जान ले ली. तीनों एक ही परिवार के थे. इस सड़क हादसे में एक 2 साल का बच्चा भी काफी जख्मी हुआ है. उसका इलाज चल रहा है.

ट्रक ने बाइक को टक्कर मारी: घटना आज सुबह की है. पुलिस ने मिली जानकारी के अनुसार मृतक मोटर साइकिल में सवार होकर कचंदूर से बासीन जा रहे थे इसी दौरान मेडिकल कॉलेज रोड पर मांडले ढाबा के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया. टक्कर इतनी जबरदस्त था कि एक ही परिवार के तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशित परिजनों और गांव के लोगों ने हाइवे जाम कर दिया है. सड़क पर बैठकर प्रदर्शन कर रहे हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि ट्रक रॉन्ग साइड से आ रहा था, जिससे एक्सीडेंट हुआ.

भिलाई रोड एक्सीडेंट में तीन की मौत (ETV Bharat Chhattisgarh)

सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत: ट्रक एक्सीडेंट में एक पुरुष, महिला और एक 12 साल के बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. 2 साल के बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है. अस्पताल में इलाज चल रहा है. मृतकों में राजेश साहू 32 वर्ष उसकी बहन ऋतु साहू 28 वर्ष और 12 साल का भांजा शामिल है. वहीं 2 साल की भांजी की हालत नाजुक है. ये सभी कचान्दूर में बासीन गृह प्रवेश के कार्यक्रम में जा रहे थे. उसी दौरान हादसा हुआ. ट्रक राजनांदगांव का है जो शहर से जा रहा था. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है परिजनों को और ग्रामीणों को समझने की प्रयास किया जा रहा है.

BHILAI ACCIDENT
एक्सीडेंट के बाद ग्रामीणों ने किया चक्काजाम (ETV Bharat Chhattisgarh)

कवर्धा में खड़े ट्रक में घुसी बाइक: इधर कवर्धा में भी दर्दनाक सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई. घटना कबीरधाम जिले के लोहारा थाना अंतर्गत ग्राम सालिया के पास की है. सड़क किनारे लापरवाही पूर्वक खड़ी एक हाईवा ट्रक के पीछे तेज रफ्तार मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर घुस गई. इस दुर्घटना में बाइक चालक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई वहीं दूसरे व्यक्ति ने जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. दोनों नवागांव के रहने वाले थे, जो किसी काम से कवर्धा आए थे और काम होने के बाद अपने गांव जा रहे थे.

BHILAI ACCIDENT
ग्रामीणों का हंगामा (ETV Bharat Chhattisgarh)
हादसों के शहर, दस फीट हवा में उड़ी कार, कहीं बिगड़ा बैलेंस तो कहीं हुआ ये दर्दनाक हादसा
धमतरी में सड़क हादसा, डीआरजी जवान की मौत
लेह लद्दाख में शहीद जवान उमेश साहू का भिलाई में सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

दुर्ग: जिले में तेज रफ्तार का कहर एक बार फिर देखने को मिला है. दुर्ग जिले के जेवरा सिरसा चौकी क्षेत्र में ग्राम ढोर में तेज रफ्तार ट्रक ने तीन लोगों की जान ले ली. तीनों एक ही परिवार के थे. इस सड़क हादसे में एक 2 साल का बच्चा भी काफी जख्मी हुआ है. उसका इलाज चल रहा है.

ट्रक ने बाइक को टक्कर मारी: घटना आज सुबह की है. पुलिस ने मिली जानकारी के अनुसार मृतक मोटर साइकिल में सवार होकर कचंदूर से बासीन जा रहे थे इसी दौरान मेडिकल कॉलेज रोड पर मांडले ढाबा के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया. टक्कर इतनी जबरदस्त था कि एक ही परिवार के तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशित परिजनों और गांव के लोगों ने हाइवे जाम कर दिया है. सड़क पर बैठकर प्रदर्शन कर रहे हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि ट्रक रॉन्ग साइड से आ रहा था, जिससे एक्सीडेंट हुआ.

भिलाई रोड एक्सीडेंट में तीन की मौत (ETV Bharat Chhattisgarh)

सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत: ट्रक एक्सीडेंट में एक पुरुष, महिला और एक 12 साल के बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. 2 साल के बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है. अस्पताल में इलाज चल रहा है. मृतकों में राजेश साहू 32 वर्ष उसकी बहन ऋतु साहू 28 वर्ष और 12 साल का भांजा शामिल है. वहीं 2 साल की भांजी की हालत नाजुक है. ये सभी कचान्दूर में बासीन गृह प्रवेश के कार्यक्रम में जा रहे थे. उसी दौरान हादसा हुआ. ट्रक राजनांदगांव का है जो शहर से जा रहा था. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है परिजनों को और ग्रामीणों को समझने की प्रयास किया जा रहा है.

BHILAI ACCIDENT
एक्सीडेंट के बाद ग्रामीणों ने किया चक्काजाम (ETV Bharat Chhattisgarh)

कवर्धा में खड़े ट्रक में घुसी बाइक: इधर कवर्धा में भी दर्दनाक सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई. घटना कबीरधाम जिले के लोहारा थाना अंतर्गत ग्राम सालिया के पास की है. सड़क किनारे लापरवाही पूर्वक खड़ी एक हाईवा ट्रक के पीछे तेज रफ्तार मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर घुस गई. इस दुर्घटना में बाइक चालक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई वहीं दूसरे व्यक्ति ने जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. दोनों नवागांव के रहने वाले थे, जो किसी काम से कवर्धा आए थे और काम होने के बाद अपने गांव जा रहे थे.

BHILAI ACCIDENT
ग्रामीणों का हंगामा (ETV Bharat Chhattisgarh)
हादसों के शहर, दस फीट हवा में उड़ी कार, कहीं बिगड़ा बैलेंस तो कहीं हुआ ये दर्दनाक हादसा
धमतरी में सड़क हादसा, डीआरजी जवान की मौत
लेह लद्दाख में शहीद जवान उमेश साहू का भिलाई में सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार
Last Updated : 2 minutes ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.