नई दिल्ली: महाराष्ट्र के पुणे में ट्रक रिवर्स करने के दौरान गड्ढे में गिरने का चौंकाने वाला एक वीडियों मामला सामने आया है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में ये साफ दिखाई दे रहा है कि ट्रक चालक ट्रक को रिवर्स कर रहा है लेकिन अचानक से ट्रक रिवर्स करने के दौरान गड्ढे में गिर जाता है. घटना को देख आसपास के लोग ट्रक की तरफ दौड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. जानकारी मिल रही है कि सड़क का हिस्सा धंसने से गहरा गड्ढा हो गया जिसमे ट्रक समा गया. वीडियो में दिख रहा ट्रक पुणे नगर निगम का बताया जा रहा है जो कि जल निकासी और सफाई से संबंधित कार्य के लिए पहुंचा था.
पुणे में ‘विकास की खोज’ में गड्डे में कूदी मोदी सरकार-आप : आम आदमी पार्टी के आधिकारिक एक्स हैंडल से इस पूरी घटना का वीडियो एक्स पोस्ट करते हुए लिखा गया है," पुणे में ‘विकास की खोज’ में गड्डे में कूदी मोदी सरकार." आम आदमी पार्टी द्वारा की गई एक्स पोस्ट पर लगातार लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. शुक्रवार देर रात आम आदमी पार्टी के आधिकारिक एक्स क हैंडल से वीडियो को पोस्ट किया गया था. पोस्ट करने के बाद आम आदमी पार्टी को मुंह की खानी पड़ रही है. दरअसल, एक्स पर यूजर आम आदमी पार्टी को ही निशाने पर ले रहे हैं.
पुणे में ‘विकास की खोज’ में गड्डे में कूदी मोदी सरकार‼️👇 pic.twitter.com/OAYllfLnBH
— AAP (@AamAadmiParty) September 20, 2024
कभी दिल्ली का फोटो वीडियो भी पोस्ट किया करो-यूजर: आम आदमी पार्टी द्वारा की गई एक्स पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए यूजर अमित शर्मा ने लिखा है, "कभी दिल्ली का फोटो वीडियो भी पोस्ट किया करो. नरक बना कर रखा है दिल्ली को." यूजर सिंह ने रिप्लाई में लिखा है, "पहले दिल्ली का रोहतक रोड मुंडका क्षेत्र तो देखो जहां लोगों का क्या बुरा हाल है अपना घर देखा नहीं जा रहा दूसरों के घर में कूद रहे हो." वहीं, सुधाकर सिंह ने लिखा है,"अरे पहले अपने राज्य पर ध्यान दो बरसात में स्विमिंग पूल बन जाता है."
काफी मशक्कत के बाद जेसीबी के माध्यम से ट्रक को निकाला गया बाहर : मिली जानकी के मुताबिक बुधवार को पुणे शहर के इलाके में सिटी पोस्ट ऑफिस परिसर का एक हिस्सा धंसने से एक ट्रक गड्ढे में पूरा समा गया. काफी मशक्कत के बाद जेसीबी के माध्यम से ट्रक को गड्ढे से बाहर निकल गया. जबी नेट ट्रक को बांधकर ऊपर खींचा गया. कई घंटी की मशक्कत के बाद ट्रक को बाहर निकलने में कामयाबी मिली.
ये भी पढ़ें : दिल्ली LG ने गोकुलपुरी इलाके का किया निरीक्षण, कहा- नरकीय जीवन जीने को मजबूर हैं लोग
ये भी पढ़ें : दिल्ली महिला आयोग में नियुक्तियों में गड़बड़ियों के मामले में स्वाति मालीवाल के खिलाफ दर्ज केस की सुनवाई टली