शाहजहांपुर : 3 दिन पहले हुए सड़क हादसे 12 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई थी. इस मामले में पुलिस ने बस को टक्कर मारने वाले डंपर चालक को गिरफ्तार कर लिया है. घटना की वजह ड्राइवर को अचानक नींद आना बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस ने ड्राइवर को जेल भेज दिया है. थाना खुटार क्षेत्र के गोला बायपास रोड पर श्रद्धालुओं से भरी बस को टक्कर मारते हुए पत्थर से भरा डंपर उस पर पलट गया था. इस हादसे में महिला पुरुष और बच्चों समेत 12 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पत्थर से भरा डंपर अचानक लहराकर बस को टक्कर मारता हुआ उसके ऊपर पलट गया. पुलिस की तीन टीमें लगातार आरोपी ड्राइवर की तलाश कर रही थीं. पुलिस ने डंपर चालक भीमसेन को पूरनपुर रोड पर एक ढाबे से गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में चालक ने बताया कि लगातार चलने से उसे नींद आ रही थी. झपकी लगने के बाद उसने अनियंत्रित होकर बस को टक्कर मार दी थी. पुलिस ने चालक को जेल भेज दिया है.
25 मई को ग्राम जटहा थाना कमलापुर, जनपद सीतापुर से मां पूर्णागिरि के दर्शन करने श्रद्धालुओं से भरी बस उत्तराखंड जा रही थी. करीब 11.20 बजे रात्रि थाना खुटार क्षेत्रान्तर्गत ढाबा पर बस खड़ी थी. करके कुछ यात्री ढाबे पर, कुछ बस के आसपास जमीन पर बैठकर तथा कुछ बस में ही बैठकर खाना खा रहे थे. तभी पूरनपुर की तरफ से बजरी भरा एक डंपर तेज गति से आया और बस पर पलट गया.
इस हादसे में बस में बैठे व आसपास खडे 12 यात्री (03 पुरूष, 04 महिला, 03 बच्चो) की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी. इस घटना के सम्बंध मे वादी रूपेश की लिखित तहरीर पर डंपर के चालक भीमसेन के विरूद्ध पंजीकृत किया गया.