ETV Bharat / state

किशनगंज में ट्रक ने स्कूटी को रौंदा: पत्नी, साली और सात माह की बेटी की मौत, पत्नी का कॉलेज में कराना था एडमिशन - Kishanganj road accident

किशनगंज के धुमनिया में एक दर्दनाक सड़क हादसे ने नूर जमाल के सपनों और संसार को उजाड़ दिया. हादसे में नूर की पत्नी, साली और सात माह की बच्ची की मौत हो गई. नूर की पत्नी का बीए पार्ट 2 में नामांकन कराने का सपना अधूरा रह गया. नूर जमाल खुद गंभीर रूप से घायल हैं और अस्पताल में भर्ती हैं. पढ़ें, विस्तार से कैसे हुआ हादसा.

रोते बिलखते परिजन.
रोते बिलखते परिजन. (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 4, 2024, 7:52 PM IST

किशनगंज: बिहार के किशनगंज के धुमनिया के पास भयानक सड़क हादसे में स्कूटी पर सवार महिला, उसकी बहन और उसके सात माह के बच्चे की मौत हो गयी. हादसे में स्कूटी चला रहा महिला का पति जख्मी हो गया. घायल पति का सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में इलाज चल रहा है. इसी अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में उसकी पत्नी, साली और बच्ची के शव का पोस्टमार्टम कराया गया.

अस्पताल के बाहर पुलिस और परिजन.
अस्पताल के बाहर पुलिस और परिजन. (ETV Bharat)

पत्नी का बीए पार्ट 2 में नामांकन कराना थाः हादसे में जिंदा बचे एकमात्र व्यक्ति का नाम नूर जमाल है. करीब डेढ़ वर्ष पूर्व सिंघिया निवासी नाहिदा के साथ उसकी शादी हुई थी. नूर मुंबई में रहकर काम करता है. बकरीद में घर आया था. वापस जाने की तैयारी कर रहा था. उसकी पत्नी ने आगे की पढ़ाई जारी रखने की इच्छा जतायी. पत्नी का बीए पार्ट 2 में नामांकन करवाना था. पत्नी, कुछ दिन पूर्व बच्ची को लेकर मायके गयी थी. कॉलेज में नामांकन कराने के लिए पत्नी को लेकर घर आना था.

कैसे हुआ हादसाः नूर जमाल ने बताया कि आज पत्नी का ठाकुरगंज कॉलेज में बीए पार्ट 2 का नामांकन करवाना था. इसीलिए ससुराल से पत्नी, साली और बच्ची को लेकर स्कूटी से अपने घर छत्तरगाछ जा रहे थे. ससुराल से निकलने के बाद बेलवा पार कर गए धुमनिया पहुंचने से पहले एक तेज रफ्तार बाइक ने स्कूटी में ठोकर मार दी. जब तक संभलते ट्रक ने रौंद दिया. नूर जमाल स्कूटी से दूर फेंका गया, जबकि अन्य लोग ट्रक की चपेट में आ गये. घटनास्थल पर ही 25 वर्षीय पत्नी, 22 वर्षीय साली और सात माह की बच्ची की मौत हो गयी.

रोते बिलखते परिजन.
रोते बिलखते परिजन. (ETV Bharat)

पढ़ाई का सपना अधूराः इस घटना की जानकारी मिलते ही नूर आलम के गांव और ससुराल में मातम पसर गया. सड़क हादसे में देखते ही देखते पूरा परिवार बिखर गया. उनके जानने वाले कह रहे थे कि नूर पत्नी को पढ़ा लिखा कर उच्च पद पर आसीन करवाने का सपना देखा था. लेकिन दुर्घटना ने उसकी सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया. तेज रफ्तार उसके हंसते- खेलते परिवार पर कहर बनकर टूटा.

इसे भी पढ़ेंः kishanganj Road Accident: दो युवकों की मौत व तीन घायल, कार खरीदने की खुशी में बंगाल से पार्टी कर लौट रहे थे

इसे भी पढ़ेंः किशनगंज में दर्दनाक हादसा, शौचालय की टंकी में गिरने से तीन बच्चों की मौत

किशनगंज: बिहार के किशनगंज के धुमनिया के पास भयानक सड़क हादसे में स्कूटी पर सवार महिला, उसकी बहन और उसके सात माह के बच्चे की मौत हो गयी. हादसे में स्कूटी चला रहा महिला का पति जख्मी हो गया. घायल पति का सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में इलाज चल रहा है. इसी अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में उसकी पत्नी, साली और बच्ची के शव का पोस्टमार्टम कराया गया.

अस्पताल के बाहर पुलिस और परिजन.
अस्पताल के बाहर पुलिस और परिजन. (ETV Bharat)

पत्नी का बीए पार्ट 2 में नामांकन कराना थाः हादसे में जिंदा बचे एकमात्र व्यक्ति का नाम नूर जमाल है. करीब डेढ़ वर्ष पूर्व सिंघिया निवासी नाहिदा के साथ उसकी शादी हुई थी. नूर मुंबई में रहकर काम करता है. बकरीद में घर आया था. वापस जाने की तैयारी कर रहा था. उसकी पत्नी ने आगे की पढ़ाई जारी रखने की इच्छा जतायी. पत्नी का बीए पार्ट 2 में नामांकन करवाना था. पत्नी, कुछ दिन पूर्व बच्ची को लेकर मायके गयी थी. कॉलेज में नामांकन कराने के लिए पत्नी को लेकर घर आना था.

कैसे हुआ हादसाः नूर जमाल ने बताया कि आज पत्नी का ठाकुरगंज कॉलेज में बीए पार्ट 2 का नामांकन करवाना था. इसीलिए ससुराल से पत्नी, साली और बच्ची को लेकर स्कूटी से अपने घर छत्तरगाछ जा रहे थे. ससुराल से निकलने के बाद बेलवा पार कर गए धुमनिया पहुंचने से पहले एक तेज रफ्तार बाइक ने स्कूटी में ठोकर मार दी. जब तक संभलते ट्रक ने रौंद दिया. नूर जमाल स्कूटी से दूर फेंका गया, जबकि अन्य लोग ट्रक की चपेट में आ गये. घटनास्थल पर ही 25 वर्षीय पत्नी, 22 वर्षीय साली और सात माह की बच्ची की मौत हो गयी.

रोते बिलखते परिजन.
रोते बिलखते परिजन. (ETV Bharat)

पढ़ाई का सपना अधूराः इस घटना की जानकारी मिलते ही नूर आलम के गांव और ससुराल में मातम पसर गया. सड़क हादसे में देखते ही देखते पूरा परिवार बिखर गया. उनके जानने वाले कह रहे थे कि नूर पत्नी को पढ़ा लिखा कर उच्च पद पर आसीन करवाने का सपना देखा था. लेकिन दुर्घटना ने उसकी सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया. तेज रफ्तार उसके हंसते- खेलते परिवार पर कहर बनकर टूटा.

इसे भी पढ़ेंः kishanganj Road Accident: दो युवकों की मौत व तीन घायल, कार खरीदने की खुशी में बंगाल से पार्टी कर लौट रहे थे

इसे भी पढ़ेंः किशनगंज में दर्दनाक हादसा, शौचालय की टंकी में गिरने से तीन बच्चों की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.