देहरादून: रायपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रायपुर चौक पर शुक्रवार दोपहर एक ट्रक चालक ने स्कूटी सवार युवकों को कुचल दिया. हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, दूसरा मामूली रूप से घायल हो गया. मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल हादसे की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए मोर्चरी भिजवा दिया है. वहीं, हादसे के बाद चालक ट्रक घटनास्थल पर छोड़कर फरार हो गया.
रायपुर चौक पर ट्रक ने स्कूटी को कुचला: जानकारी के मुताबिक, देहरादून के नाथूवाला निवासी सिवांकर बहुगुणा (उम्र 28 वर्ष) अपने दोस्त विजेंद्र रावत के साथ स्कूटी से रायपुर की तरफ जा रहा था. जहां रायपुर चौक पर सड़क पार करते समय 6 नंबर पुलिया रायपुर की तरफ से आ रहे ट्रक की चपेट में आ गए. जिसमें स्कूटी के पीछे बैठा सिवांकर बहुगुणा ट्रक के टायर के नीचे आ गया. जिससे सिवांकर की मौके पर ही मौत हो गई. स्कूटी सवार लोग रायपुर शिव मंदिर के पास से साइग्रेस स्कूल की तरफ जा रहे थे. तभी उनके साथ हादसा हो गया.
सीसीटीवी में हादसा कैद: वहीं, हादसे में विजेंद्र रावत को हल्की चोटें आई. स्थानीय लोगों ने दोनों को ट्रक के नीचे से निकाला और पुलिस को सूचना दी. उधर, हादसे की सूचना मिलते ही रायपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सिवांकर की डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए मोर्चरी भिजवाया. उधर, पूरे हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जिसमें पूरा हादसा कैद हुआ है.
हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार है. पुलिस ने स्कूटी को कुचलने वाले ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है. मृतक के संबंध में जानकारी करने पर पता चला कि युवक वर्तमान में रायपुर स्टेडियम की वाहन पार्किंग में पर्चियां काटने का काम करता था. घटना के संबंध में परिजनों की तहरीर मिल गई है. जिसके आधार पर रायपुर थाने में ट्रक चालक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. - प्रदीप नेगी, थाना रायपुर प्रभारी
ये भी पढ़ें-