ETV Bharat / state

द बर्निंग ट्रक, घंटों लगा जाम, जानिए कैसे हुआ हादसा - KAWARDHA BURNING TRUCK

जबलपुर से रायपुर सरसों तेल लेकर जा रहे ट्रक में भीषण आग लगी.

KAWARDHA BURNING TRUCK
कवर्धा ट्रक में आग (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 9, 2024, 2:08 PM IST

कवर्धा: यह घटना सीटी कोतवाली थाना क्षेत्र के रायपुर जबलपुर नेशनल हाईवे 30 में स्थित जोराताल गांव का है. शुक्रवार रात 3 बजे एक चलती ट्रक में अचानक आग लग गई. आग की लपटें देखकर ड्राइवर और कंडक्टर ने वाहन से कूद कर अपनी जान बचाई और पुलिस को घटना की सूचना दी.

सरसों का तेल भरे ट्रक में आग: पुलिस और फायरबिग्रेड के पहुंचते तक ट्रक में आग पूरी तरह फैल चुकी थी और ट्रक धू धू कर जलकर खाक हो चुका था. सड़क पर दोनों ओर सैकड़ों वाहनों की लंबी कतार लग चुकी थी. 2 दमकल की टीम ने आग को बुझाने का प्रयास किया लेकिन ट्रक में तेल भरे होने के कारण आग को बुझाने में काफी मशक्कत करना पड़ा. 2 घंटे के बाद आग पर काबू पाया गया, जिसके बाद जाम खत्म हुआ और वाहनों का आवागमन शुरू हुआ.

कवर्धा ट्रक में आग (ETV Bharat Chhattisgarh)

जबलपुर से रायपुर जा रहा था ट्रक: ट्रक जबलपुर से सरसों तेल लेकर रायपुर जा रहा था. ड्राइवर कंडक्टर ने कुछ देर पहले ढाबा में खाना खाया और फिर ट्रक लेकर चल पड़े. कुछ दूर जाते ही ट्रक जोरताल गांव के पास पहुंचा तो देखा ट्रक से आग की लपटें निकल रही थी. आग की लपटें देख कर ड्राइवर कंडक्टर ने ट्रक को सड़क में ही खड़ा कर दिया और कूद कर अपनी जान बचा ली और पुलिस को घटना की सूचना दी.

2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू: सिटी कोतवाली थाना प्रभारी लालजी सिन्हा ने बताया कि पेट्रोलिंग टीम को रात में सूचना मिली कि जोराताल के पास नेशनल हाईवे में एक ट्रक में आग लग गई है. तत्काल फायरबिग्रेड लेकर पुलिस मौके पर पहुंची और आग को बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग भयावह रुप ले चुकी थी. ट्रक में तेल होने के कारण आग बुझाने में काफी मुश्किल आई. 2 फायरबिग्रेड लगातार 2 घंटे तक मशक्कत करती रही तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका. इस घटना की जांच की जाएगी.

रायपुर के सबसे बड़े अस्पताल मेकाहारा में आग से मचा हड़कंप, एसी फटने से हुई घटना
भिलाई में आग की दिल दहलाने वाली घटना, कई गाड़ियां जली, ऊपरी मंजिल पर फंसी मां और 2 बेटियां
दामापुर में दस सेकेंड के भीतर मची तबाही, जिसको जहां जगह मिली भाग लिया

कवर्धा: यह घटना सीटी कोतवाली थाना क्षेत्र के रायपुर जबलपुर नेशनल हाईवे 30 में स्थित जोराताल गांव का है. शुक्रवार रात 3 बजे एक चलती ट्रक में अचानक आग लग गई. आग की लपटें देखकर ड्राइवर और कंडक्टर ने वाहन से कूद कर अपनी जान बचाई और पुलिस को घटना की सूचना दी.

सरसों का तेल भरे ट्रक में आग: पुलिस और फायरबिग्रेड के पहुंचते तक ट्रक में आग पूरी तरह फैल चुकी थी और ट्रक धू धू कर जलकर खाक हो चुका था. सड़क पर दोनों ओर सैकड़ों वाहनों की लंबी कतार लग चुकी थी. 2 दमकल की टीम ने आग को बुझाने का प्रयास किया लेकिन ट्रक में तेल भरे होने के कारण आग को बुझाने में काफी मशक्कत करना पड़ा. 2 घंटे के बाद आग पर काबू पाया गया, जिसके बाद जाम खत्म हुआ और वाहनों का आवागमन शुरू हुआ.

कवर्धा ट्रक में आग (ETV Bharat Chhattisgarh)

जबलपुर से रायपुर जा रहा था ट्रक: ट्रक जबलपुर से सरसों तेल लेकर रायपुर जा रहा था. ड्राइवर कंडक्टर ने कुछ देर पहले ढाबा में खाना खाया और फिर ट्रक लेकर चल पड़े. कुछ दूर जाते ही ट्रक जोरताल गांव के पास पहुंचा तो देखा ट्रक से आग की लपटें निकल रही थी. आग की लपटें देख कर ड्राइवर कंडक्टर ने ट्रक को सड़क में ही खड़ा कर दिया और कूद कर अपनी जान बचा ली और पुलिस को घटना की सूचना दी.

2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू: सिटी कोतवाली थाना प्रभारी लालजी सिन्हा ने बताया कि पेट्रोलिंग टीम को रात में सूचना मिली कि जोराताल के पास नेशनल हाईवे में एक ट्रक में आग लग गई है. तत्काल फायरबिग्रेड लेकर पुलिस मौके पर पहुंची और आग को बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग भयावह रुप ले चुकी थी. ट्रक में तेल होने के कारण आग बुझाने में काफी मुश्किल आई. 2 फायरबिग्रेड लगातार 2 घंटे तक मशक्कत करती रही तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका. इस घटना की जांच की जाएगी.

रायपुर के सबसे बड़े अस्पताल मेकाहारा में आग से मचा हड़कंप, एसी फटने से हुई घटना
भिलाई में आग की दिल दहलाने वाली घटना, कई गाड़ियां जली, ऊपरी मंजिल पर फंसी मां और 2 बेटियां
दामापुर में दस सेकेंड के भीतर मची तबाही, जिसको जहां जगह मिली भाग लिया
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.